Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार में डिप्टी सीएम का पद संभालते ही एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है।आयकर विभाग (Income Tax Department) की ओर से उनकी 1 हजार करोड़ की संपत्ति को मुक्त कर दिया गया है आयकर विभाग ने अजित पवार को बड़ी राहत देते हुए इस मामले में उनकी पत्नी सुनेत्रा और बेटे पार्थ को भी बड़ी राहत दी है 1 हजार करोड़ की संपत्ति में उनकी पत्नी और बेटे का भी हिस्सा था।
अजित पवार को आयकर विभाग से बड़ी राहत

आयकर विभाग ट्राइब्यूनल ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा,आयकर विभाग मामले में ऐसा कोई सबूत नहीं पेश कर पाया है जिससे जाहिर हो इस संपत्ति में बेनामी लेनदेन हुआ हो। यह मामला 7 अक्टूबर 2021 का है जब आयकर विभाग ने अजित पवार (Ajit Pawar) की कई संपत्तियों पर छापा मारा एकसाथ की गई इस छापेमारी में आयकर विभाग को कई ऐसे दस्तावेज बरामद हुए जो कथित तौर पर बेनामी स्वामित्व वाली कुछ संपत्तियों को अजित पवार और उनके परिवार से जोड़ते थे।
अजित पवार की 1 हजार करोड़ की संपत्ति हुई मुक्त

हालांकि कोर्ट ने अब इसमें सबूतों के अभाव में ऐसे सभी दावों को खारिज कर दिया जिसमें यह मालूम पड़े कि,अजित पवार (Ajit Pawar) द्वारा अर्जित संपत्ति बेनामी संपत्ति है।आयकर विभाग ने अक्टूबर 2021 में महाराष्ट्र में कई जमीनें,दिल्ली में एक होटल,महाराष्ट्र के सतारा में जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री और गोवा में एक रिजॉर्ट समेत कई संपत्ति जब्त की थी।अजित पवार की ओर से कोर्ट में बताया गया कि,उन्होंने इन संपत्तियों के लिए नियमित तौर पर टैक्स पे किया और उन्होंने कोई टैक्स चोरी नहीं की है।
डिप्टी सीएम पद की कमान संभालते ही मिली बड़ी राहत
आपको बता दें कि,महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के चयन के लिए महायुति गठबंधन में कई दिनों तक सस्पेंस बरकरार रहा जिसके बाद भाजपा हाईकमान की ओर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया।देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने के दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री पद पर अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने भी शपथ ली।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित पवार (Ajit Pawar) की एनसीपी ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें 41 सीटों पर उनकी पार्टी को जीत मिली थी जबकि बीजेपी को इस बार चुनाव में उम्मीद के विपरीत नतीजे हासिल हुए बीजेपी ने राज्य की 132 सीटों पर जीत हासिल की यही वजह रही महाराष्ट्र में इस बार देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री बनाया गया है।