Maharashtra New CM Name:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब तक राज्य में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हो सकी है बीते कई दिनों से महाराष्ट्र में सीएम पद के नाम को लेकर कश्मकश चल रही है लेकिन सीएम का नाम नहीं तय हो पाया है।इस बीच सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे जबकि शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभालेंगे।
महाराष्ट्र में सीएम पद का नाम फाइनल

बीजेपी सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर चल रही अटकलों पर बहुत जल्द विराम लगने वाला है।महायुति गठबंधन में नाराजगी के चलते आपसी टकराव की खबरों के बाद बीजेपी हाईकमान की ओर से महाराष्ट्र में विधायक दल का नेता चुने जाने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी महाराष्ट्र में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है।
4 दिसंबर को होगी विधायक दल की बैठक

महाराष्ट्र में केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रुपाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि,आज शाम को मुंबई रवाना हो रहा हूं जहां मुंबई में बुधवार को 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी इसमें चर्चा के बाद सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता का चुनाव होगा जिसके बाद वह नाम हाईकमान को बताया जाएगा।विजय रुपाणी ने कहा,आपस में कोई समस्या नहीं है क्योंकि हमारे तीनों घटकों के साथ हाईकमान ने चर्चा की है…मुख्यमंत्री चेहरे पर उन्होंने कहा,मुझे लगता है कि इस बार बारी भाजपा के मुख्यमंत्री बनने की होगी।
अजित पवार ने की 3 अहम मंत्रालय की मांग

वहीं महाराष्ट्र की सियासत में सीएम पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच असमंजस की स्थिति दिखाई दे रही है इस विवाद में अब अजित पवार की भी एंट्री हो गई है सरकार गठन से पहले उन्होंने तीन अहम मंत्रालयों की मांग कर दी है इनमें से एक प्रमुख वित्त मंत्रालय भी है जिसकी मांग अजित पवार ने की है।आपको बता दें कि,महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 132,शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा इस बार अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है लेकिन एकनाथ शिंदे के समर्थक अपने नेता एकनाथ शिंदे को दोबारा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने देखना चाहते हैं।