गाजियाबाद संवाददाता : प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद : गाजियाबाद में पुलिस टीम द्वारा 23 लाख रुपए से ज्यादा की लूट की बड़ी घटना का खुलासा किया गया है। नेशनल हाईवे 9 पर बदमाशो द्वारा लूट की इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया था । बदमाश पीड़ित व्यापारी से स्कूटी में रखे कैश को लूटने के साथ ही उसकी स्कूटी भी लूट कर ले गए थे। घटना का खुलासा करते हुए 6 शातिर बदमाशो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । लूटे गए रकम से 20 लाख 50 हजार रूपए भी बरामद किए गए हैं। बदमाशो से 3 तमंचे 1 पिस्टल और कई कारतूस भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं ।
प्लानिंग की और रेकी
तस्वीरो में आप गिरफ्तार बदमाशो और बरामद की गए 20 लाख रुपए से ज्यादा की रकम को देख सकते हैं। गिरफ्तार सभी आरोपी युवा हैं और इनका 8 सदस्यीय गैंग हैं जो आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करता है। पुलिस के अनुसार इस गैंग को गाजीपुर मंडी में व्यापारियों के पास से रोजाना बड़ी रकम की नकदी के आने जाने की जानकारी किसी जानकर से बातचीत के दौरान मिली थी। जिसके बाद इस गैंग ने योजनाबद्ध तरीके से लूट की प्लानिंग की और रेकी की ।
Read more : पीएम का चेहरा घोषित करने से गठबंधन में पड़ेगी फूट: सांसद बर्क
23 लाख से ज्यादा की रकम लूट
घटना के दिन इन्होंने पीड़ित व्यापारी नदीम को एक बैग को अपनी स्कूटी में रखते देखा जिससे इन्हे अंदेशा हो गया की पीड़ित के पास एक बड़ी रकम मौजूद हो सकती हैं । जिसके बाद गैंग के 8 सदस्य दो अलग अलग वाहनों पर जिसमे एक बाइक पर 3 बदमाश और कार में 5 बदमाशो ने उसका गाजीपुर मंडी से पीछा करना शुरू कर दिया और उसे विजयनगर थाना क्षेत्र के एबीएस कट के पास ओवरटेक कर रोक लिया बदमाशों ने उसे पर हत्यार दिखाते हुए उसकी स्कूटी रोक ली और विरोध करने पर नदीम के ऊपर चाकू से भी बाहर करने का प्रयास किया बदमाश व्यापारी नदीम से उसकी स्कूटी और उसकी स्कूटी में रखिए 23 लाख से ज्यादा की रकम को लूट कर लें गए थे।
कार भी बरामद की
घटना की सूचना व पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की और सभी लाइंस और इलाके में लगे अलग-अलग सीसीटीवी फुटेजों की मदद से पुलिस से बदमाशों तक पहुंच गई। पुलिस द्वारा बदमाशों के ज्ञान के 6 सदस्यों तुषार, अभय , नितिन , अरुण , गौरव , और धीरज को गिरफ्तार कर लिया है वही उनके दो अन्य साथी विशाल और हर्ष अभी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है । गिरफ्तार बदमाशों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं गिरफ्तार बदमाशों से 20 लख रुपए की लूट गई रकम के साथ ही एक पिस्टल तीन तमंचे एक बड़ा चाकू चार कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी बरामद की गई है ।