Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। आयोग की घोषणा के मुताबिक 19 अप्रैल से 7 चरणों में वोटिंग होगी, इसके बाद 4 जून को मतों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे। बस कुछ ही दिनों में चुनाव होने है, ऐसे में नामांकन का दौर लगातार जारी है।इस बीच मध्य प्रदेश में गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। दरअसल खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया गया है। हालांकि खजुराहो लोकसभा सीट कांग्रेस ने सपा के लिए छोड़ी थी, मीरा यादव का मुकाबला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से होना था।
Read more : Congress के घोषणा पत्र पर BJP का पलटवार बताया,’झूठ और भ्रम का पुलिंदा’
मीरा यादव का नामांकन रद्द
नामांकन रद्द करने की वजह बताया जा रहा है कि फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली के चलते पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने मीरा यादव का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। वहीं अब खजुराहो में सिर्फ बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा ही अकेले रह गए, सीट समझौते के तहत कांग्रेस ने खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दी थी। चुनाव से पहले ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लिए ये बड़ा बड़ा झटका माना जा रहा है। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वहीं मध्य प्रदेश के राजनीतिक इतिहास की बड़ी घटना में से एक घटना है।
Read more : Congress के घोषणा पत्र पर BJP का पलटवार बताया,’झूठ और भ्रम का पुलिंदा’
“अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर करेंगे”
वहीं मीरा यादव का नामांकन रद्द होने के बाद मीरा यादव के पति दीप नारायण यादव ने जिला निर्वाचन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि -“हम फॉर्म में निकाली गई गलतियों को सुधारने के लिए तैयार थे, लेकिन, अधिकारी ने मौका नहीं दिया, हम इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाएंगे, अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर करेंगे।”
Read more : URI में आतंकियों पर भारतीय सेना को बड़ी सफलता,घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादी ढेर
मनोज की जगह फिर मीरा को बनाया प्रत्याशी
बता दें कि मध्य प्रदेश में इंडिया गठबंधन के समझौते के तहत खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने चार दिन पहले डॉक्टर मनोज यादव को मैदान में उतारा था। जहां डॉ मनोज यादव को टिकट दिए जाने के बाद विरोध शुरू हो गया, जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने उनका टिकट बदल दिया, इसके बाद यहां से मीरा दीपक यादव को मैदान में उतरा गया।