BJP Releases Sankalp Patra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह,महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस,केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल,महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले और मुंबई बीजेपी प्रमुख आशीष सेलार समेत कई अन्य बीजेपी के नेता मौजूद रहें।
बीजेपी ने जारी किया महाराष्ट्र के लिए अपना संकल्प पत्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बीजेपी के संकल्प पत्र की घोषणा के बाद अपने संबोधन में कहा कि,आज यहां जिस संकल्प पत्र का विमोचन हुआ है वह महाराष्ट्र की जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है महाराष्ट्र आज करीब-करीब एक तरह से कई युगों से हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर रहा है। अमित शाह (Amit Shah) ने कहा,एक जमाने में जब जरुरत थी तब भक्ति आंदोलन की शुरुआत भी महाराष्ट्र से हुई,गुलामी से मुक्ति का आंदोलन भी शिवाजी महाराज ने यहीं से शुरु किया सामाजिक क्रांति की शुरुआत भी यहां से हुई महाराष्ट्र की जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब हमारे इस संकल्प पत्र में दिखाई पड़ता है।
किसानों के कर्ज को माफ करने का किया वादा
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने पार्टी के घोषणापत्र का ऐलान करते हुए बताया कि,यह संकल्प पत्र विकसित भारत और विकसित महाराष्ट्र का रोडमैप है भारतीय जनता पार्टी आपसे जो वादे करती है उसको पूरा करती है और हम महाराष्ट्र (Maharashtra) के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किसानों के कर्ज को माफ करने का वादा किया है साथ ही महिलाओं के लिए हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया और वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाने का ऐलान किया है बीजेपी ने महाराष्ट्र में बेरोजगारी को दूर करने के लिए 25 लाख रोजगार देने का संकल्प लिया है।
महायुति गठबंधन ने जनता से किए अनेकों वादे
आपको बता दें कि,महाराष्ट्र (Maharashtra) के चुनाव में महायुति गठबंधन के तहत बीजेपी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी एक साथ 288 सीटों पर चुनाव लड़ रही है 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर एक चरण में वोटिंग होगी इसके बाद चुनावी नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे लेकिन इससे पहले महाराष्ट्र की जनता के लिए महायुति ने कई अलग-अलग वादे किए हैं जिनको पूरा करने के लिए बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में इसका जिक्र किया है।
25 हजार महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती का वादा
महायुति गठबंधन (Mahayuti alliance) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के लिए 10 बड़े वादे किए हैं जिनमें लाडली बहन योजना (Ladli Behan Yojana) की धनराशि 1500 से बढ़ाकर 2100 करने की बात कही पुलिस विभाग में महिला पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी किसानों का ऋण माफ किया जाएगा वृद्धा वस्था पेंशन को बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा इसके साथ ही आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 15 हजार रुपये महीना किया जाएगा।