Amrit Bharat Express: भारत सरकार ने अमृत भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता के बाद भारत सरकार ने ये फैसला लिया है. इस बात ऐलान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है. अश्विनी वैष्णव ने ऐलान करते हुए कहा कि 50 अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दे दी गई है. इस बात की जानकारी रेल मंत्री ने एक्स पर ट्वीट कर के दी है. बता दे कि अंतरिम बजट से पहले रेल मंत्री ने कहा था कि हर साल 300 से 400 अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जाएंगी. अब तो एस बात पर मुहर भी लग गई है.
Read more: नहीं बन पा रही किसानों और मोदी सरकार की बात,Sarwan Singh Pandher ने सरकार को दी चेतावनी..
रेल मंत्री ने दी जानकारी
आ्रपको बता दे कि अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट में अमृत भारत एक्सप्रेस का एक 33 सेकेंड का छोटा वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने अमृत भारत ट्रेन का एक वीडियो भी साझा किया है. उन्होंने लिखा- अमृत भारत ट्रेन की बड़ी सफलता के बाद 50 अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी गई है।’ वंदे भारत ट्रेनों का मजा आम आदमी को भी कम कीमत में देने के लिए रेलवे ने अमृत भारत को लॉन्च किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर, 2023 को देश को 2 अमृत भारत एक्सप्रेस का तोहफा दिया था. पीएम मोदी ने इन्हें अयोध्या से हरी झंडी दिखाई थी.
जानें Amrit Bharat Train की खासियत
- यह वंदे भारत की तरह ही आधुनिक सुविधाओं से लैस है.
- पुश-पुल के लिए पावरफुल इंजन लगाए गए हैं. इस ट्रेन के आगे और पीछे दोनों जगहों पर इंजन है.
- अमृत भारत ट्रेन की स्पीड लगभग 130 किमी प्रति घंटा है.
- ये नॉन-AC ट्रेन है, जबकि वंदे भारत एक AC ट्रेन है.
- सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह के झटके नहीं लगे हैं.
- एक किलोमीटर से 50 किलोमीटर के दायरे तक न्यूनतम किराया 35 रुपये है.