UP Police Paper Leak: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लीक परीक्षा में एसटीएफ ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ की गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान राजीव नयन मिश्रा की रुप में हुई है. आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी कई बड़ी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करवा चुका है. बीते कई दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी. उसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया है.
Read more: BSP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट! 40 नामों में ज्यादातर नए चेहरे
आरोपी राजीव नयन मिश्रा गिरफ्तार
आपको बता दे कि यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड राजीव नयन मिश्रा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ की टीम ने कंकडखेड़ा मेरठ से आरोपी राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है. वहीं यूपी पुलिस ने पेपर लीक मामले में अब तक 300 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
6 महीने के भीतर दोबारा होगी परीक्षा
बताते चले कि 17 और 18 फरवरी को प्रदेश भर में हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था जिसके बाद पूरे प्रदेश भर में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया.अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 महीने के भीतर पुलिस पेपर दोबारा कराने का आदेश दिया और पेपर लीक करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. प्रदेश में भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मामला कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भी उस समय उठआया जब यात्रा यूपी के प्रयागराज पहुंची थी यहां उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार को जमकर घेरा था.
read more: कमल का साथ छोड़ उद्धव की सेना में जाने की तैयारी!टिकट न मिलने से नाराज सांसद Unmesh Patil