Lok Sabha Election 2024: देश मे लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. ऐसे में राजनीति दल भी एक-दूसरे पर पर्सनल अटैक कर रहे हैं, जिससे सिसायी पारा हाई है. इस बीच चुनाव आयोग ने हरियाणा की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ “अपमानजनक” टिप्पणी पर कांग्रेस नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी के दिलीप घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
इसके साथ ही बीजेपी के नेता दिलीप घोष ने भी ममता बनर्जी पर एक टिप्पणी की थी, जिसकी वजह से उन्हें भी नोटिस भेजा गया है. चुनाव आयोग ने दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत से 29 मार्च 2024 शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है. चुनाव आयोग ने इन दोनों नेताओं को भेजे गये नोटिस में कहा है कि, सावधानीपूर्वक जांच करने पर टिप्पणियां ‘अमर्यादित और खराब’ पाई गईं और प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन हैं।
Read more : शिवसेना-यूबीटी ने जारी की अपनी पहली 16 उम्मीदवारों की लिस्ट,कांग्रेस की नाराजगी को किया नजरअंदाज
क्या था दिलीप घोष का विवादित बयान?
दरअसल ये सारा विवाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद से शुरू हुआ. जिसमें पूर्व राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष कहते है कि, “दीदी गोवा जाती हैं और कहती हैं, ‘मैं गोवा की बेटी हूं’, फिर त्रिपुरा जाती हैं और कहती हैं, ‘मैं त्रिपुरा की बेटी हूं’. तय कीजिए कि आपके पिता कौन हैं? सिर्फ किसी की बेटी बनना अच्छा नहीं है.”
Read more : जर्मनी के बाद अमेरिका को भी भारत का दो-टूक जवाब,विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को भी किया तलब
सुप्रिया ने किया था कंगना को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट
वही कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने 25 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना की एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसके कैप्शन में उन्होने लिखा था कि, ‘क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा”
सुप्रिया श्रीनेत ने पैरोडी अकाउंट को जिम्मेदार ठहराया
हालांकि इस भद्दी पोस्ट पर विवाद खड़े होने के बाद कांग्रेस नेता ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने अनुचित पोस्ट को हटा दिया है. श्रीनेत ने कहा कि पोस्ट उनकी जानकारी के बिना किया गया था. उन्होंने इस पोस्ट के लिए अपने नाम वाले एक पैरोडी अकाउंट को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. आपको बता दे कि इससे एक दिन पहले 24 मार्च को भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवीं लिस्ट जारी की थी. इसमें एक्ट्रेस कंगना रनोट को हिमाचल की मंडी से प्रत्याशी बनाया गया था।
Read more : चेन्नई की लगातार दूसरी जीत,गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हराया..
दिलीप घोष को मिला दूसरा नोटिस
दिलीप घोष के इस बयान ने बीजेपी को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है. जिसके चलते बीजेपी ने मंगलवार देर शाम घोष को कारण बताओ नोटिस भी दे दिया. वही तृणमूल कांग्रेस की ओर से दिलीप घोष के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, हालांकि दिलीप घोष ने अपने बयान को लेकर सफाई दी थी, लेकिन अब चुनाव आयोग ने भी उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. आपको बता दे कि दिलीप घोष दुर्गापुर-बर्दवान लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं।