Elvish Yadav News: सोशल मीडिया पर लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव ( Elvish Yadav) और हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया (Fazilpuria) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा कदम उठाते हुए उनकी संपत्तियों को जब्त कर लिया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े इस मामले में दोनों की हरियाणा और उत्तर प्रदेश स्थित संपत्तियों को जब्त किया गया है। यह कार्रवाई सांप के ज़हर के अवैध व्यापार के मामले में की गई है, जोकि अवैध गतिविधियों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
Read more:Punjab: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दिया इस्तीफा, हाईकमान ने अब तक नहीं किया स्वीकार
एल्विश और फाजिलपुरिया पर लगे गंभीर आरोप
लोकप्रिय यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव पर आरोप है कि वह रेव पार्टियों में सांप का ज़हर सप्लाई कर रहे थे। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुरू की थी, जिसके तहत एल्विश यादव और हरियाणवी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया से कई बार पूछताछ की गई। हाल ही में, दोनों की कुल 52 लाख रुपए से अधिक की संपत्तियों को जब्त किया गया है। ईडी की जांच के मुताबिक, एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act) के तहत केस दर्ज है।
52 लाख की संपत्ति जब्त, बैंक खाते भी फ्रीज
ईडी की कार्रवाई में एल्विश यादव, फाजिलपुरिया और उनके संबंधित कंपनी ‘मेसर्स स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ की 52 लाख 49 हजार रुपए की संपत्ति को जब्त किया गया है। इनकी संपत्तियों में उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्थित कृषि भूमि भी शामिल है। इसके साथ ही, इनसे जुड़े सभी बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार का वित्तीय लेनदेन रोका जा सके।
कई बार हो चुकी पूछताछ
ईडी ने इस मामले में पहले भी एल्विश यादव और फाजिलपुरिया से कई बार पूछताछ की थी। पांच सितंबर को करीब आठ घंटे तक एल्विश से पूछताछ की गई थी। इस दौरान उनसे सांप के जहर के व्यापार और उनकी कमाई के स्रोतों के बारे में सवाल किए गए थे। इससे पहले अगस्त में भी एल्विश से दो बार पूछताछ की जा चुकी थी।
Read more: ‘हमारी सरकार बनते ही हम दिलाएंगे आपका अधिकार’; Jammu की चुनावी जनसभा में BJP पर राहुल गांधी का हमला
फाजिलपुरिया के गाने में सांप का इस्तेमाल
सिंगर फाजिलपुरिया के गाने में सांप को दिखाए जाने के बाद इस पर भी संदेह जताया गया। ईडी की जांच में यह सामने आया कि फाजिलपुरिया के इस गाने से 50 लाख से ज्यादा की कमाई हुई थी। ईडी ने सिंगर की आय के स्रोतों की भी पड़ताल की, और उन्हें अवैध धन कमाई का हिस्सा माना गया। ईडी ने इसी सिलसिले में 8 जुलाई को भी फाजिलपुरिया से पूछताछ की थी।
Read more: Asia Power Index: भारत बना एशिया का तीसरा सबसे ताकतवर देश, जापान को पछाड़कर हासिल किया मुकाम
बिग बॉस ओटीटी 2 से पाई थी लोकप्रियता
यूट्यूबर एल्विश यादव, जो पहले ही सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थे, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीतने के बाद और ज्यादा सुर्खियों में आ गए। शो जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ, लेकिन सांप के ज़हर के अवैध व्यापार के आरोपों के कारण उनकी मुश्किलें बढ़ती गईं। एल्विश पर रेव पार्टियों में ज़हर सप्लाई करने का आरोप लगाया गया, जिसने उनकी छवि को प्रभावित किया।
Read more: Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट पर जल्द दौड़ेगी एयर ट्रेन, टर्मिनल 1 से 2/3 तक सफर होगा मिनटों में पूरा
ईडी की कार्रवाई के बाद बढ़ीं मुश्किलें
ईडी द्वारा की गई कार्रवाई के बाद एल्विश यादव और फाजिलपुरिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। संपत्तियों की जब्ती के बाद उनके वित्तीय मामलों की गहन जांच की जा रही है। ईडी का कहना है कि इन दोनों ने अवैध व्यापार और धनशोधन से कमाई की है, जिसे अब कानूनी दायरे में लाने की कोशिश की जा रही है।
अवैध व्यापार से जुड़े मामलों में कसा शिकंजा
ईडी की इस कार्रवाई को अवैध व्यापार और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों पर कड़ी नजर रखने के तौर पर देखा जा रहा है। यूट्यूब और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की बढ़ती लोकप्रियता और उनके वित्तीय स्रोतों की जांच के लिए ईडी द्वारा यह कदम उठाया गया है। इस कार्रवाई से यह साफ संकेत मिलता है कि अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।
सांप के ज़हर का व्यापार और रेव पार्टियों से कमाई पर सवाल
यह मामला सिर्फ सांप के ज़हर के अवैध व्यापार से जुड़ा नहीं है, बल्कि इसमें रेव पार्टियों में किए जाने वाले अवैध कारोबार और उससे होने वाली कमाई की जांच भी शामिल है। ईडी ने इस मामले की जांच को तेजी से आगे बढ़ाते हुए एल्विश यादव और फाजिलपुरिया की कमाई के स्रोतों की पूरी जांच-पड़ताल की है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स, जो बड़ी संख्या में फॉलोअर्स रखते हैं, अब कानून के दायरे में आ रहे हैं और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
Read more: क्वालिटी चेकिंग में फेल हुई ये दवाइयां,Paracetamol –Telma सहित 53 दवाइयां परीक्षण में हुई फेल