Bharat Jodo Nyay Yatra : जालौन 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 से 22 फरवरी के बीच बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले जालौन के कालपी में प्रवेश करेगी, जिसकी तैयारी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ उरई पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर जालौन से निकलने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी का जायजा लिया।
Read more : PORN देख युवक बना हैवान, फिर मासूम के साथ की दरिंदगी,इससे भी न भरा मन तो किया ऐसा हश्र..
“यूपी के चंदौली वाराणसी में प्रवेश करेगी”
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू हुई यात्रा महाराष्ट्र में समाप्त होगी, जो यूपी के चंदौली वाराणसी में प्रवेश करती हुई, लखनऊज़ कानपुर होते हुए बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार जालौन में प्रवेश करेंगी, इस दौरान उन्होंने कहा कि तैयारी का जायजा लेने के लिए वह उरई पहुंचे थे।
Read more : हल्द्वानी हिंसा के बाद पलायन तेज,बलभूनपुरा में 300 परिवारों ने घरों में जड़े ताले
इंडिया गठबंधन बिखर क्यों रहा है?
जब उनसे सवाल पूछा गया कि आखिर कांग्रेस जहां-जहां भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर पहुंच रही है, इंडिया गठबंधन बिखर क्यों रहा है, जिस पर उन्होंने कहा कि जो लोग न्याय के साथ नहीं है, अन्याय का साथ देना चाहते हैं, वही लोग इंडिया गठबंधन को छोड़कर जा रहे हैं। यह सवाल इंडिया गठबंधन को छोड़ने वालों से पूछना चाहिए, वही सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के द्वारा सभी पार्टियों से बात की जा रही है और जल्द ही इसका निष्कर्ष निकल आएगा।