Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु के हुलीमावु इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महाराष्ट्र के रहने वाले राकेश नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी गौरी सांबेकर (32) की हत्या कर दी। हत्या के बाद, उसने शव के टुकड़े कर उन्हें एक सूटकेस में भर दिया और फिर अपनी ससुराल वालों को फोन करके बताया कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। अब इस केस में नई बात सामने आ रही है कि…. आरोपी राकेश वारदात के बाद ही पुणे भाग गया है। जहां उसने आत्महत्या का प्रयास किया।
माता-पिता वारदात से हुए हैरान
वारदात के बाद गौरी के माता-पिता इस सूचना से काफी हैरान हो गए और तुरंत महाराष्ट्र के स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर घटना की जानकारी दी। महाराष्ट्र पुलिस के निर्देश पर बेंगलुरु की हुलीमावु पुलिस ने राकेश और गौरी के घर का दौरा किया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
वारदात को अंजाम, फिर की आत्महत्या का प्रयास
पुलिस के अनुसार, राकेश वारदात को अंजाम देने के बाद पुणे भाग गया था, जहां उसने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है और फिलहाल शहर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और ऐसा लगता है कि महिला का पति ही मुख्य संदिग्ध है। उन्होंने कहा, ‘वह पुणे के एक अस्पताल में भर्ती पाया गया। जाहिर है कि ऐसा कहा जा रहा है कि उसने आत्महत्या के प्रयास में जहर खा लिया था। वह अस्पताल में है और हमारी टीम ने पुणे पुलिस से संपर्क कर लिया है।’