Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है चुनाव समाप्त होने के बाद अब राजनीतिक दलों को नतीजों का इंतजार है वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी लेकिन उससे पहले अलग-अलग सर्वे और एग्जिट पोल आने शुरु हो गए हैं जिसमें महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार बनने की संभावना दिखाई दे रही है।इस बीच एग्जिट पोल को देखते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सीएम पद को लेकर बड़ी बात कह दी है जिससे शिवसेनी यूबीटी और कांग्रेस के बीच तकरार देखी जा रही है।
Read more :Maharashtra Election 2024 Live: धीमी शुरुआत के बाद बढ़ी मतदान दर, अब तक 45.53% रही वोटिंग
नाना पटोले के बयान से महाविकास अघाड़ी में अभी से तकरार
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि,महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने पर सीएम कांग्रेस का होगा जिसके बाद शिवसेना यूबीटी की ओर से सांसद संजय राउत ने कहा हम इसे नहीं मानेंगे।महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर नतीजों से पहले महाविकास अघाड़ी में सीएम पद को लेकर आपसी मनमुटाव दिखाई देने लगा है बुधवार को नाना पटोले ने कहा था कि,राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी जहां सबसे ज्यादा विधायक कांग्रेस के चुने जाएंगे।
सीएम पद को लेकर कही बड़ी बात
नाना पटोले ने कहा,जिस तरह से एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं उस लिहाज से महाविकास अघाड़ी सरकार बनती दिखाई दे रही है और चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस के सबसे अधिक विधायक चुने जाएंगे उन्होंने कहा इसमें कोई शंका नहीं कि,सरकार महाविकास अघाड़ी की बनेगी और मुख्यमंत्री भी महाविकास अघाड़ी का ही होगा।नाना पटोले ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के ऊपर वोटिंग से पहले नोट बांटने के आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा,जिस तरह से विनोद तावड़े को होटल में पैसे बांटते हुए देखा गया जिस होटल में वह थे वहां 5 बजे के बाद रहने की अनुमति नहीं थी उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं किया।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने मानने से किया इनकार
शिवसेना सांसद संजय राउत ने नाना पटोले के सीएम पद के लिए कही गई बात को मानने से इनकार कर दिया है उन्होंने कहा मैं और पूरी शिवसेना इसको नहीं मानेगी हम साथ में बैठक करेंगे और उसमें तय करेंगे कि,नाना पटोले ने ऐसा क्यों कहा क्या नाना पटोले के पास कांग्रेस की कमान है अगर कांग्रेस आलाकमान ने कहा है सीएम आप बनेंगे तो इसका ऐलान राहुल गांधी,प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी को करना चाहिए।