Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) की 288 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान की तारीखों की घोषणा के बाद महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) और महायुति गठबंधन (Mahayuti alliance) में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन शुरु हो गया है।बुधवार को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में सीईसी की बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की इसके अलावा बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी के कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहें।
Read More: Bihar में फिर से जहरीली शराब का कहर, छपरा और सीवान में अब तक 26 की मौत
महाराष्ट्र चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन
बताया जा रहा है कि,दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक में 100 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की चर्चा हुई गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के साथ सीट शेयरिंग पर बात होने के बाद बाकी की सीटों पर भी चर्चा की जाएगी।सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की एक और बैठक होगी हरियाणा में नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) सरकार के शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली पार्टी मुख्यालय में सीईसी की एक बैठक होगी जिसमें उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा होगी।
बैठक में अजित पवार और एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए
आपको बता दें कि,महायुति में बीजेपी के साथ शिवसेना (Shinde faction) और एनसीपी (Ajit Pawar) शामिल हैं लेकिन तीनों दलों के बीच सीट शेयरिंग पर अभी फाइनल चर्चा नहीं हुई है हालांकि बुधवार को तीनों दलों के बड़े नेता ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की है।इसमें एनसीपी से अजित पवार शिवसेना से एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए थे।
Read More: Flipkart पर iPhone 14 512GB वेरिएंट पर मिल रहा है 25% का भारी डिस्काउंट
मुख्यमंत्री का चेहरा तय होना अभी बाकी
महायुति की ओर से अभी मुख्यमंत्री का चेहरा तय होना बाकी है बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि,पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चेहरा लड़ने जा रही है सीएम चेहरे पर ध्यान देने के बजाय पार्टी महायुति सरकार के गठन पर ध्यान दे रही है।बैठक में मौजूद बीजेपी के एक अन्य नेता के मुताबिक पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने के ऊपर ध्यान दे रही है उन्होंने दावा किया कि,महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने जा रही है।
20 नवंबर को होगा महाराष्ट्र में मतदान
महाराष्ट्र (Maharashtra) में 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी।2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105,शिवसेना को 56 और एनसीपी को 54 सीटें मिली थी हालांकि चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और एनसीपी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली शिवसेना की ओर से उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे लेकिन इसके बाद 2022 में शिवसेना में आंतरिक कलह के बाद एकनाथ शिंदे ने कुछ विधायकों को अपने साथ मिलाकर बीजेपी के साथ राज्य में सरकार बना ली और एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए।