Bihar Floor Test: बिहार की राजनीति एक बार फिर से सुर्खियों में है, आज यानी की 12 फरवरी को बिहार में फ्लोर टेस्ट है, लेकिन इससे पहले राजधानी पटना में सियासी हलचल तेज हो गई है,इस दौरान नेताओं का आना जाना आवा-जाही जारी रही।वहीं आज का दिन बिहार की राजनीति के लिए बहुत एहम माना जा रहा है।विधायकों के छिटकने की आशंका के बीच सभी पार्टियां एक्टिव मोड में है। लगातार विधायकों के साथ संपर्क साध रखी है। वहीं बताया जा रहा है कि बिहार में फ्लोर टेस्ट जदयू के लिए आसान नहीं होने वाला है न ही एनडीए के लिए।
Read more : Qatar में मौत की सजा पाए 8 पूर्व भारतीय नौसैनिक रिहा, फिर हुई देश वापसी
“जेडीयू के 5 और बीजेपी के 3 विधायक संपर्क में नहीं”
जैसे ही फ्लोर टेस्ट को सिर्फ एक दिन बचे थे, तो बना-बनाया गेम बदलने लगा और माना जा रहा है कि बिहार में ‘खेला’ होने जा रहा है, ‘खेला’ इसलिए क्योंकि अचानक ही NDA में शामिल HAM के मुखिया पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का फोन नहीं लग रहा है,सूत्रों के अनुसार देर रात तक NDA के 8 विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। सूत्रों के मुताबिक जेडीयू के 5 और बीजेपी के 3 विधायक संपर्क में नहीं थे, पहले ये संख्या 6 थी, फिर 8 हो गई, सूत्रों के मुताबिक 8 विधायक कम होने के बाद नीतीश कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं।
Read more : किसान आंदोलन को लेकर पुलिस महकमा तैयार,12 जिलों में धारा 144 लागू
“बार-बार पाला बदल रहे नीतीश कुमार “
इस दौरान मंत्री आलमगीर ने कहा कि- ” बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बार-बार पाला बदल रहे हैं। यह सब बिहार की जनता देख रही है। नीतीश कुमार को राजनीतिक क्षति पहुंचेगा। झारखंड प्रदेश में सरकार बनाने के लिए दो दिन इंतजार करना पड़ा, जबकि नीतीश कुमार ने जिस दिन इस्तीफा दिया उसी दिन शपथ भी ले लिया। इसके अलावा आलमगीर आलम ने ये भी कहा कि – ” इससे सब कुछ स्पष्ट हो रहा है। बिहार के एक दर्जन विधायक लापता हैं। फ्लोर टेस्ट आसान नहीं होने वाली है। जदयू से लोग नाराज चल रहे हैं। “
Read more : छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूटने पर भारतीय कप्तान उदय सहारन का छलका दर्द..
सीएम नीतीश पर कसा तंज…
आपको बता दें कि बिहार पुलिस तेजस्वी यादव के आवास पर दो बार पहुंची, पुलिस आधी रात के बाद तेजस्वी यादव के आवास पहुंची और गेट खुलवाने का प्रयास करने लगी, बताया गया था कि अंदर सभी विधायक हैं, इस तरह पुलिस की बार-बार आवाजाही को लेकर RJD ने X पर पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि- ” वह यहां अप्रिय घटना करवाना चाहते हैं, इससे कुछ देर पहले भी तेजस्वी के आवास पर रात में पुलिस पहुंची थी।”
Read more : शाहिद कपूर-कृति सेनन की TBMIJ का तीसरे दिन हुआ तगड़ा कारोबार..
बीजेपी नेता तेजस्वी पर हमला बोला..
जिसके बाद बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी पर हमला बोला और कहा कि- “अगर आप (तेजस्वी यादव) विधायकों का अपहरण करेंगे और कोई विधायक का रिश्तेदार शिकायत दर्ज कराएगा, तो पुलिस जरूर आएगी, अगर आप (तेजस्वी यादव) किसी भी विधायक को अपने घर में बांध कर रखेंगे,पुलिस निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी, इसलिए वे (पुलिस) अपना काम कर रहे हैं, राजद और कांग्रेस केवल भ्रम फैला रहे हैं, जदयू और भाजपा मिलकर विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. कोई भी (विधायक) बाहर नहीं है “पहुंच का संबंध सभी से है, केवल भ्रम फैलाया जा रहा है, एनडीए के सभी विधायक एक साथ हैं., राजद और कांग्रेस में गायब लोगों को सोचना चाहिए।”