Krishna Shroff: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने खुद के खतरों के खिलाड़ी शो में एंट्री को लेकर बताया कि,मैं खतरों के खिलाड़ी 14 शो से अपनी पहचान बनाने के लिए जुड़ी हूं.2 साल पहले मुझे इस शो का प्रस्ताव मिला था लेकिन मैंने इसे इनकार कर दिया था…इसके पीछे का कारण ये था कि,मैं अपने पिता के पैसे और प्रसिद्धी से इस शो में कदम नहीं रखना चाहती थी.मुझे इस शो में मौका मिला वो मेरी फिटनेस के कारण…मैंने अपना जिम शुरू किया है।
Read More: ‘5 चरणों के चुनाव ने ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी ‘बस्ती में PM मोदी ने भरी हुंकार
कई जानी-मानी हस्तियों के नाम आए सामने
आपको बता दें कि,टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी अपने नए सीजन के साथ हाजिर हो चुका है.इसके नए सीजन के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब जल्द ही शुरु होने वाला है.KKK 14 शुरु होने की तारीख तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन इसकी तारीख अब जल्द ही सामने आएगी.केकेआर 14 सीजन के लिए कई जानी-मानी हस्तियों के नाम सामने आए थे.जिन हस्तियों का नाम कन्फर्म हुआ उन में से एक हैं जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ।
आम तौर पर स्टार किड्स से अक्सर यही उम्मीद होती है कि,वे अपना करियर अभिनय में शुरु करेंगे लेकिन जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने अलग राह चुनी है.उन्होंने अभिनय की बजाय कलर्स चैनल के रियलिटी शो “खतरों के खिलाड़ी 14” से दर्शकों के बीच आने का निर्णय लिया है।इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा कि,वो इस शो का हिस्सा इसलिए बनी हैं ताकि वो अपनी पहचान बना सकें.उनका कहना था…..हर कोई अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता है…उनके लिए ये सबसे बड़ा अवसर है जहां वे लोगों के साथ जुड़ सकती हैं और कनेक्शन बना सकती हैं।
पहले भी दिया जा चुका है ऑफर
कृष्णा श्रॉफ बताती हैं कि,2 साल पहले उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो के लिए ऑफर मिला था लेकिन तब उन्होंने इसे मना कर दिया था.उनका कहना है कि,उन्हें इस शो में मौका इसलिए मिला क्योंकि उनकी फिटनेस ने उनकी जिंदगी को बदल दिया है.उन्होंने अपना जिम शुरू किया है और फिटनेस ने उन्हें परिवारिक नाम से अलग एक अलग पहचान दी है।कृष्णा श्रॉफ ने कहा,उन्हें जिस परिवार से जुड़ाव है उस पर उन्हें गर्व है.
हर व्यक्ति में अपनी अनोखी पहचान होती है और उसे दर्शकों के सामने आना चाहिए.उन्होंने अपने फिटनेस के सफर की शुरुआत करके एक अच्छा और नया निर्णय लिया है और इसे उन्होंने अच्छा महसूस करने के रूप में देखा है। कृष्णा बताती हैं कि,वे जिम में 2 घंटे वर्कआउट करने से फालतू के सोच-विचार खत्म हो जाते हैं अगर फिटनेस का साथ नहीं मिलता तो उन्हें आज जो सुरक्षा और आत्मविश्वास मिला है…वो नहीं मिलता,इसी फिटनेस के कारण उन्हें खतरों के खिलाड़ी शो में मौका मिला है.उनके हिसाब से 2 साल पहले वो तैयार नहीं थी लेकिन अब सही समय में ये फैसला लिया है।
Read More: “हजारों की फौज खड़ी कर दो अकेले सामना करुंगी” Swati Maliwal की बिभव कुमार को खुली चुनौती
मेरी फिटनेस पर मुझे गर्व है- कृष्णा श्रॉफ
कृष्णा श्रॉफ ने कहा,वो अपनी फिटनेस पर गर्व महसूस करती हैं क्योंकि उनके पिता की धन-प्राप्ति और प्रसिद्धि से ये हासिल नहीं की जा सकती है.ये सिर्फ आपका आत्म-सम्मान हो सकता है….उनका कहना है कि,जो शरीर ईश्वर ने दिया है उसकी कद्र करना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि ये एक ही बार मिलता है।
एक्टिंग के बजाय रियलिटी शो क्यों?
कृष्णा ने बताया इस मसले पर परिवार में काफी चर्चा हुई है.वे कहती हैं कि खुद को निभाना और दिखाना जो मैं वास्तव में नहीं हूं, यहां बहुत अजीब लगता है.मेरा एक स्वाभाविक व्यक्तित्व है जिसमें मैं रिलेक्स महसूस करती हूं इसलिए रियलिटी शो मेरे लिए सही है.वर्तमान में मुझे किसी भी प्रकार के अभिनय योजना की आवश्यकता नहीं है….किसी भी चीज के लिए सीधे मना नहीं कर देना चाहिए अगर कोई बात मुझे पसंद आई और कैमरे के सामने सहजता लगी तो मैं उस पर विचार करुंगी।
बिग बॉस वाला एंटरटेनमेंट नहीं दे सकती
जब उनसे पूछा गया कि क्या कृष्णा कभी बिग बॉस में भाग लेना चाहेंगी?तो उन्होंने इनकार करते हुए कहा उन्हें ऐसा नहीं लगता कि उनके व्यक्तित्व में इसकी क्षमता है कि वो दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करें या ड्रामा पेश करें.उन्होंने कहा उन्हें लगता है वे एक बोरिंग इंसान हैं जो किसी भी बात पर प्रतिक्रिया नहीं देंगी.बिग बॉस को उनसे कोई अच्छा कंटेंट नहीं मिलेगा लेकिन वहीं खतरों के खिलाड़ी शो उनकी व्यक्तित्व के साथ मेल खाता है।
Read More: भोजपुरी एक्टर Pawan Singh पर BJP ने लिया बड़ा एक्शन,पार्टी से किया निष्कासित