Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी के दो चरणों के चुनाव बचे है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है. पीएम मोदी हर रोज देश के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर चुनावी सभा कर रहे है. चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी लगातार विपक्षियों पर निशाना साध रहे है. पीएम मोदी आज यूपी के बस्ती पहुंचे.इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश में 5 चरण के चुनाव हो चुके हैं और इन 5 चरणों के चुनाव ने ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है.
Read More: “हजारों की फौज खड़ी कर दो अकेले सामना करुंगी” Swati Maliwal की बिभव कुमार को खुली चुनौती
पीएम मोदी ने सपा और कांग्रेस पर बोला हमला

बस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, सपा और कांग्रेस को मिलने वाला एक भी वोट किसी काम का है क्या? निरर्थक है कि नहीं. आपका वोट बेकार हो जाए ये यहां का कोई मतदाता नहीं चाहेगा। आपका वोट उसको पड़ना चाहिए जिसको आप सरकार बनाने के लिए देना चाहते हैं और जिसकी सरकार बनने की गारंटी है.इस देश में बहुत लोग हैं- जिन्हें अपने बेटे का जन्मदिन याद नहीं है, अपनी शादी की तारीख याद नहीं है, लेकिन इस देश के बच्चे-बच्चे को पता है 22 जनवरी, 2024 मैं 22 जनवरी बोलता हूं और देश बोल पड़ता है- जय श्री राम…उस ऐतिहासिक दिन मैंने कहा था राम से राष्ट्र और विरासत से विकास, आध्यात्म से आधुनिकता, आज देश इसी मंत्र पर आगे बढ़ रहा है.
सपा-कांग्रेस वाले अब भारत को डराने में जुटे
जनसभा में पीएम मोदी ने आगे कहा कि, भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आज भारत का कद बढ़ा है, सम्मान बढ़ा है। भारत अब वैश्विक मंचों पर बोलता है, तो दुनिया सुनती है. भारत फैसले लेता है, तो दुनिया साथ चलती है.पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है, लेकिन उसके हमदर्द सपा-कांग्रेस वाले अब भारत को डराने में जुटे हैं। ये लोग कहते हैं, पाकिस्तान से डरो, उसके पास एटम बम है. क्यों डरे भारत? आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है, आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है.
इंडी वालों को राम मंदिर और राम से परेशानी

पीएम मोदी ने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि, सपा के बड़े नेता कहते हैं, राम मंदिर तो बेकार है. सपा खुलेआम कहती है, राम मंदिर जाने वाले पाखंडी हैं. इंडी गठबंधन के एक और नेता ने कहा, राम मंदिर अपवित्र है। ये लोग सनातन धर्म के विनाश की बात करते हैं और इन सबकी आका कांग्रेस पार्टी है. 4 जून को यूपी जनता इनको नींद से जगाने वाली है तब ये ठीकरा EVM पर फोड़ेंगे।इंडी गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं. हमारा देश 500 वर्षों से राम मंदिर की प्रतीक्षा कर रहा था, लेकिन ये इंडी वालों को राम मंदिर और राम से परेशानी है.
Read More: भोजपुरी एक्टर Pawan Singh पर BJP ने लिया बड़ा एक्शन,पार्टी से किया निष्कासित