Video Call Scam: आज देश में मोबाइल और इंटरनेट के युग में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिसकी मदद से लोग एक दूसरे से आसानी से जुड़ पाते हैं चाहे जितनी दूरी हो मोबाइल और इंटरनेट के कारण लोगों को दूरी का एहसास नहीं हो पाता,लेकिन एक तरफ ये जितना लोगों के लिए फायदेमंद है उतना ही खतरनाक भी साबित हो रहा है.सोशल मीडिया के आने के बाद से स्कैमर्स के लिए स्कैम करने के कई और रास्ते भी खुल गए हैं।
आज के समय में वाइस कॉल से ज्यादा लोग वीडियो कॉल का इस्तेमाल करते हैं,जिससे आप सामने वाले को देखकर उससे बात भी करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि,एक वीडियो कॉल आपके बैंक खाते को भी खाली कर सकता है….जी हां आप सही सुन रहे हैं ऐसा बिल्कुल हो सकता है,ये हम नहीं बल्कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन भी ये कहती है.सरकार की ओर से इस संबंध में लोगों को सावधान रहने की नसीहत दी गई है।दरअसल,भारत सरकार की भारतीय कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-IN की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है,जिसमें वीडियो कॉल को फ्रॉड की बड़ी वजह बताई जा रही है।
Read more: डॉक्टर को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में AAP विधायक प्रकाश जरवल दोषी करार….
क्या है वीडियो कॉल फ्रॉड?
जैसे-जैसे समय बीतता गया,वैसे-वैसे टेक्नोलॉजी में भी कई बदलाव आते गए.जिसमें वाइस कॉल से वीडियो कॉल की भी सुविधा शामिल है.वहीं आज के वक्त में वीडियो कॉल का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ा है,उसके साथ ही साथ वीडियो कॉल फ्रॉड भी आज कॉमन होता जा रहा है।ऐसे फ्रॉड के लिए लोगो को WHATSAPP जैसे प्लैटफार्म पर कॉल किया जाता है. वीडियो कॉल फ्रॉड को 4 तरह से बांटा गया है,जिसमें ब्लैकमेलिंग,इन्वेस्टमेंट,टेक्निकल सपोर्ट और हनीट्रैप शामिल है।
ब्लैकमेलिंग
ब्लैकमेलिंग जैसे मामलों में स्कैमर्स बिना आपकी जानकारी के आपके वीडियो कॉल को रिकोर्ड करते हैं फिर आपके ही वीडियो को लीक करने की धमकी देते हैं।
इन्वेस्टमेंट
ऐसे मामलों में स्कैमर्स आपको वीडियो कॉल करके फ्रॉड इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश कराते हैं,जिसमें वो आपको ज्यादा रिटर्न मिलने का दावा करते हैं।
टेक्निकल सपोर्ट
इस तरह के मामलों में स्कैमर्स टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर बैंक प्रतिनिधि बनकर आते हैं फिर आपको मैलवेयर डाउनलोड करवाते हैं जिसके बाद वो आपके डिवाइस का एक्सेस अपने कंट्रोल में ले लेते हैं।
हनी ट्रैप
ऐसे मामलो में स्कैमर्स वीडियो कॉल से आपके साथ रोमांटिक बातें करके आपकी पर्सनल जानकारी चोरी कर लेते हैं या फिर आपका प्राइवेट वीडियो बना लेते हैं,जिसके बाद वो आपसे पैसों की मनचाही रकम की मांग करते हैं।
Read More: कई परीक्षाओं में फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार,अंत में क्रैक कर लिया UPSC Exam