Bareilly News: बरेली (Bareilly) में पीलीभीत बाइपास पर हुए बवाल के मुख्य आरोपी राजीव राणा (Rajiv Rana) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे उसके सिटी स्टार होटल के बाहर बुलडोजर खड़े कर दिए गए।अब किसी भी समय उसके होटल पर बुलडोजर चल सकता है। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) को होटल का नक्शा नहीं दिखा पाने के बाद नोटिस भेजा गया था।
Read more: NEET पेपर लीक मामले में CBI की जांच तेज, हजारीबाग में दी दबिश, प्रिंसिपल निकला आरोपी!
22 जून की घटना
22 जून की सुबह, करीब 15 करोड़ रुपये कीमत के प्लॉट पर कब्जे के लिए राजीव राणा और उसके साथियों ने दो घंटे तक फायरिंग की थी। इस दौरान 100 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई गईं थी और दो बुलडोजरों से प्लॉट पर बनी मार्बल और टाइल्स की दुकानों पर तोड़फोड़ की गई थी। राजीव राणा इस घटना का मुख्य आरोपी है। इस घटना को लेकर थाना इज्जतनगर में उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल को भी नामजद किया गया है।
Read more: Bihar में बढ़ते अपराध पर Tejashwi Yadav का नीतीश कुमार पर तीखा हमला
बीडीए की कार्रवाई
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने राणा के सिटी स्टार होटल पर कार्रवाई शुरू कर दी है। होटल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और कार्रवाई से पहले आसपास की दुकानों को बंद करा दिया गया। अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह 10:40 बजे उसके होटल और मकान का ताला तोड़ दिया गया और मजदूरों ने होटल के अंदर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
Read more: SantKabir Nagar में भीषण सड़क हादसा: कार-ट्रॉली की टक्कर में 3 की मौत, 7 घायल
प्रशासनिक जांच
इस बवाल के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर बीडीए और राजस्व विभाग की टीमें जांच में जुटी हैं। प्रारंभिक जांच में सिटी स्टार और सीके वैली होटल के नाम सामने आए हैं। पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों होटलों में आरोपियों के ठहरने और पार्टी का इंतजाम राजीव राना ने किया था। मंगलवार को सिटी स्टार होटल, सीके वैली, संजयनगर में दुकान और मकान की पैमाइश की गई। जांच में पाया गया कि सिटी स्टार होटल आवासीय भूखंड पर बना है और आरोपी पक्ष उसका नक्शा नहीं दिखा सका।
Read more: दक्षिण अफ्रीका ने T20 World Cup के फाइनल में पहली बार बनाई जगह, अफगानिस्तान को 56 रन पर किया ढेर
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सिटी स्टार होटल के आसपास होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए 24 घंटे होमगार्डों और सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। बीडीए के अधिकारी इज्जतनगर पुलिस के साथ तालमेल बिठा रहे हैं। यदि बीडीए बृहस्पतिवार को कार्रवाई करता है, तो मजिस्ट्रेट, बीडीए के आला अधिकारी, भारी पुलिस बल और प्रवर्तन दल मौजूद रहेंगे।
Read more: OM Birla के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर CM योगी ने दी बधाई
देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे अधिकारी
बरेली विकास प्राधिकरण के सचिव योगेंद्र कुमार राजीव राना के मामले में संपत्तियों की जांच को लेकर बुधवार देर रात तक ऑफिस में ही डटे रहे। सूत्रों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को टीम तीनों होटलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है। देर रात तक इसकी रणनीति तैयार की जाती रही।
बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार ने बताया कि विपक्षी सिटी स्टार होटल का नक्शा नहीं दिखा पाए हैं, जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी किया गया है। अब अग्रिम कार्रवाई की तैयारी है और जिला प्रशासन के आदेश पर ही हर कार्रवाई की जाएगी।
Read more: Jhansi ब्यूटी पार्लर में घुसकर दुल्हन की हत्या करने वाले सनकी आशिक ने की आत्महत्या
पूर्व विधायक पप्पू भरतौल से है बेहतर रिश्ते
गोलीकांड मामले में भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल को भी मुकदमे में नामजद किया गया है। मार्बल व्यापारी आदित्य उपाध्याय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पप्पू भरतौल के राजीव राणा से अच्छे रिश्ते हैं और उन्होंने ही प्लॉट पर कब्जा करने को लेकर गोली चलवाई है। पप्पू भरतौल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि उनका राजीव राणा से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, अब मुख्य आरोपी राजीव राणा के साथ पप्पू भरतौल की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। पुलिस पूर्व विधायक की भी जांच में जुटी है। भाजपा के पूर्व विधायक ने उज्जैन में होने की बात कही है और पुलिस उनके वापस लौटने पर उनसे भी पूछताछ करेगी।