अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
Aligarh: अलीगढ़ में किसान सम्मान निधि निकालने गए एक किसान के साथ अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जारी महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मन निधि को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है और किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर इन सारी योजनाओं पर पलीता लगाते हुए बैंक मैनेजर नजर आ रहे हैं
read more: विद्युत ट्रांसफर से टकराई कार में लगी आग..
उपभोक्ताओं के साथ कुत्तों जैसा व्यवहार
यही कारण है किसान सम्मन निधि के उपभोक्ताओं के साथ कुत्तों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। यह हम नहीं कहरहे यह सारी बात उपभोक्ता के द्वारा साफ तौर पर बताई जा रही है जिसकी शिकायत उसके द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी की है। साथ ही स्थानीय थाने में भी मैं बैंक मैनेजर के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
उपभोक्ता के साथ अभ्द्रता करने का आरोप
पूरा मामला अलीगढ़ के तहसील इगलास में स्थित थाना गोंडा क्षेत्र के गांव नगला जुझार के आर्यावर्त बैंक मैनेजर पर बैंक उपभोक्ता के साथ अभ्द्र करने के आरोप लगे है। बताया जाता है पीड़ित उपभोक्ता अपने बैंक खाते से किसान सम्मन निधि निकालने गया था जहां आर्यावर्त बैंक के मैनेजर के द्वारा उपभोक्ता के साथ जमकर अभद्रता की गई शाथ ही कर्मचारियों से उपभोक्ता को कुत्ता बोलते हुए धक्के मार कर बाहर निकालने की बात की गई। इसको लेकर नाराज उपभोक्ता के द्वारा थाना गोंडा में बैंक मैनेजर के खिलाफ तहरीर दी है।
आर्यावर्त बैंक मैनेजर की शिकायत की
साथ ही आइजीआर पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी आर्यावर्त बैंक मैनेजर की शिकायत की गई है। आपको बता दें पीड़ित का साफ तौर पर कहना है। बैंक मैनेजर के द्वारा उसके सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया है। जिसको लेकर उसको काफी ठेस पहुंची है। यही कारण है उसके द्वारा लगातार विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की है। अब देखना होगा बैंक मैनेजर के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल मिलाई जाएगी या फिर नहीं।