यूको बैंक से हाल ही में एक गलती हो गई थी। बता दे कि यूको बैंक ने तत्काल भुगतान सेवा के जरिए कुछ खातों में गलती से 820 करोड़ रुपये जमा कर दिए। वही इस राशि का 79 प्रतिशत हिस्सा रिकवर भी कर लिया गया है।
UCO Bank: यूको बैक में कुछ खाताधारक उस वक्त हैरान रह गए जब ग्राहकों के अकाउंट में 820 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। दरअसल यह बैंक की गलती से हुआ। बैंक की गलती से कुछ बैंक खातों में तत्काल भुगतान सेवा के माध्यम से 820 करोड़ रुपये जमा हो गए। वही मामले का पता चलते ही बैंक की ओर से आनन-फानन में रिकवरी का प्रोसेस शुरू किया गया। लेकिन खास बात ये है कि यूको बैंक ने ग्राहकों के खातों में भेजी गई रकम में से 79 फीसदी तो वापस पा लिए हैं।
गलती की वजह साफ नहीं…
बैंक ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि खातों में अचानक से इतनी बड़ी रकम कैसे ट्रांसफर हुई, यह मानवीय भूल से हुआ या फिर तकनीकी गड़बड़ी या हैकिंग की वजह से? बैंक का कहना है कि ट्रांसफर हुई रकम में से 79 प्रतिशत रकम यानी 649 करोड़ रुपये वापस आ गए हैं।
यह आई थी परेशानी…
यूको बैंक के ग्राहकों को बुधवार को टेक्निकल ग्लिच का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण वे कस्टमर्स इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) के माध्यम से लेनदेन नहीं कर पा रहे थे। जिसके बाद बैंक ने IMPS के जरिए पेमेंट करने की सर्विस को अस्थायी रुप से बंद कर दिया था। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि रखरखाव गतिविधि के कारण IMPS सर्विस उपलब्ध नहीं है। बुधवार को एक टेक्निकल ग्लिच के कारण दूसरे बैंकों के जरिए यूको बैंक में पेमेंट करने पर पैसा कट जा रहा था, लेकिन बैंक में क्रेडिट नहीं हो पा रहा था।
बाकी की राशि वसूलने के लिए की जा रही है कार्रवाई…
यूको बैंक ने बाकी के 171 करोड़ रुपये की वसूली के लिए अपेक्षित कार्रवाई शुरू कर दी है, इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भी सूचित किया गया है।
Read more: सपा की सामाजिक न्याय यात्रा पर बोले ओपी राजभर
क्या होता है IMPS?
IMPS यानी इमीडिएट पेमेंट सर्विस, जिसके जरिए लोगों को इंटरनेट और फोन बैंकिंग के माध्यम से तुरंत पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा मिलती है। रियल टाइम लेनदेन होने के कारण ज्यादातर लोग इस पेमेंट सर्विस का यूज करते हैं। IMPS के जरिए एक अकाउंट से कस्टमर एक दिन में कम से कम 5 लाख रुपए भेज सकता है।