UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुकरैल रिवरफ्रंट के सौंदर्यीकरण को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही बुलडोजर कार्रवाई पर योगी सरकार ने रोक लगा दी है.कुकरैल रिवरफ्रंट के दायरे में आने वाले रहीमनगर,पंतनगर,खुर्रमनगर,इंद्रप्रस्थनगर और अबरारनगर में रहने वाले मकानों को अब तोड़ा नहीं जाएगा.मंगलवार को इन इलाकों के रहने वाले लोगों में से एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और अपनी बात सीएम के सामने रखी.सूत्रों के मुताबिक इन इलाकों के रहने वाले लोगों को अब राहत मिल गई है और सीएम ने बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
Read more : BSNL Net Pack: TATA और BSNL की 15000cr की डील, भारत में 4G और 5G नेटवर्क को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी
चिन्हित किए मकानों पर अब नहीं चलेगा बुलडोजर
आपको बता दें कि,अकबरनगर के बाद कुकरैल रिवर फ्रंट के सौंदर्यीकरण के लिए आने वाले इन इलाकों में कुछ मकानों को बीते कुछ दिनों से सिंचाई विभाग,एलडीए और नगर निगम की टीम ने चिन्हित किया था.इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कुछ मकानों पर लाल निशान लगाया गया था
जहां कॉलोनी के लोगों ने सर्वे के विरोध में अपने-अपने घरों के बाहर मकान की रजिस्ट्री को चस्पा कर दिया था.पंतनगर में रह रहे परिवारों का कहना है कि,हम लोगों के पास सभी वैध दस्तावेज हैं हमारे मकान अगर यहां अवैध हैं तो सरकारी विभाग ने कैसे यहां पर सड़के,बिजली और अन्य तरह की सुविधाएं दे दीं।
Read more : Lucknow: कल से शुरू होगा ग्रीन बेल्ट पर बनी कालोनियों पर LDA का सर्वे, भवन स्वामियों को कारण बताओ नोटिस जारी
पंतनगर इलाके में लोगों ने जताई खुशी
जिन मकानों को प्रशासन की ओर से गिराए जाने के लिए चिन्हित किया गया उन परिवारों ने सवाल किया कि,अगर निर्माण कार्य अवैध रुप से हुआ है तो विकास कार्यों के लिए माननीयों के नाम की शिलापट्ट क्यों लगाई गई?उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीएम ऑफिस की ओर से एक्स पर एक ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी गई कि,जिसके मुताबिक कुकरैल नदी के दोनों तरफ मौजूदा 35 मीटर की चौड़ाई पर्याप्त है इसलिए इस सीमा के भीतर कोई भी संरचना प्रभावित नहीं होगी.इस खबर के बाद विभिन्न इलाकों पंतनगर,खुर्रमनगर,रहीमनगर,अबरारनगर आदि इलाकों के निवासियों ने जमकर जश्न मनाया और सीएम योगी आदित्यनाथ को इसके लिए धन्यवाद भी कहा।
Read more : BSNL Net Pack: TATA और BSNL की 15000cr की डील, भारत में 4G और 5G नेटवर्क को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी
छोटे-छोटे बच्चों ने सीएम से लगाई गुहार
इलाकों के घरों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के आदेश दिए गए थे उन सभी इलाकों के लोगों ने प्रशासन की ओर से मकान चिन्हित किए जाने के बाद सीएम से गुहार भी लगाई.घरों के बच्चों ने कहा कि,अगर उनके घर टूट गए तो वो लोग सड़क पर आ जाएंगे.स्कूली बच्चों ने सीएम से गुहार लगाई कि,उनके घर तोड़ दिए गए तो उनका स्कूल भी बदल जाएगा.बच्चों ने हाथों में मकान की रजिस्ट्री लेकर प्रशासन और सीएम से मकान ना तोड़े जाने की गुहार लगाई थी