Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक की बर्बरतापूर्वक पिटाई व गोली मारकर हत्या के बाद तनावपूर्ण माहौल है. जिले में हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देशों के अनुसार अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में ला दिया है.
सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) और अपर मुख्य सचिव गृह से बातचीत की और उन्हें उच्च अधिकारियों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सीएम योगी ने पल-पल की जानकारी अधिकारियों से साझा करने का आदेश दिया और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा. इस कड़े कदम के बाद बहराइच में शांति व्यवस्था कायम हो गई है और पुलिस-प्रशासन उपद्रवियों की धरपकड़ में जुटी हुई है.
ग्राउंड जीरो पर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती
आपको बता दे कि सीएम योगी (Yogi Adityanath) के निर्देश के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश और गृह सचिव संजीव गुप्ता को तुरंत ग्राउंड जीरो पर भेजा गया. इसके अलावा, माहौल को नियंत्रित करने के लिए चार आईपीएस, दो एएसपी और चार डिप्टी एसपी को भी बहराइच (Bahraich) में तैनात किया गया. जिले में स्थिति को संभालने के लिए 12 कंपनी पीएसी, दो कंपनी सीआरपीएफ और एक कंपनी आरएएफ को तैनात किया गया, जबकि रेंज और जोन के अधिकारी पहले से ही मौके पर मौजूद थे. पुलिस बल ने गली-गली में सर्च ऑपरेशन चलाया और उपद्रवियों को खदेड़ा, जिससे स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया.
उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के सख्त रुख के बाद उपद्रवी और अराजक तत्व अंडरग्राउंड हो गए. हालांकि, पुलिस ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए 30 से ज्यादा अराजक तत्वों को हिरासत में ले लिया है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि बहराइच (Bahraich) में पूरी तरह से शांति बहाल हो गई है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि हिंसा के मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें से चार उपद्रवियों के खिलाफ नामजद एफआईआर हुई है, जबकि अन्य अज्ञात अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है.
सीएम योगी की नजर और आगामी बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा (Ram Gopal Mishra) के परिवार से मिलने के लिए बहराइच (Bahraich) पहुंचेंगे. बता दें कि रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद बहराइच और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया था. मुख्यमंत्री योगी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेंगे और पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन देंगे.
अफवाहों से सावधान रहने की अपील
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने स्थानीय निवासियों से अफवाहों और भ्रामक खबरों से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सीधी नजर इस पूरे मामले पर बनी हुई है और सभी उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस और प्रशासन की सख्ती से अब हालात नियंत्रण में हैं और शहर में शांति बहाल हो गई है.
Read More: Bahraich Violence: बहराइच हिंसा पर सियासत शुरु…सपा ने वीडियो शेयर कर भाजपा पर साधा निशाना