बहराइच संवाददाता : रफीक उल्ला खान
बहराइच : बहराइच 01 जनवरी 2024 के आधार पर फोटो युक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान तहत विशेष अभियान दिवस 02 व 03 दिसम्बर 2023 को लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता लाये जाने को लेकर तहसील सदर बहराइच में विधानसभा क्षेत्र 286-बहराइच में मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. ने अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, व अन्य के साथ मोटर साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। इस बाइक रैली का समापन शहर के विभिन्न चाक चौराहों से होते हुए वहां जिलाधिकारी कार्यालय में हुआ।
Read more : कौशांबी में चोरी हुआ जीटीएल कंपनी का 50 मीटर लंबा मोबाइल टावर..
यहां जाकर अपना बनवा सकते है पहचान
हमें जानकारी देते हुए अपर जिला अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस रैली को निकाला गया है ताकि मतदाता आए और अपने मतदान के लिए मतदान कार्ड अवश्य बनवाए। उन्होंने कहां की वयस्क नागरिक यहां जरूर आए और मतदाता सूची में अपना नाम चेक करें यदि उनका नाम नहीं है तो उसको बढ़वाए इस रैली का उद्देश्य मतदाताओं में जागरूकता फैलाना है।
उन्होंने ने लोगो से अपील करते हुए कहा की 2 दिसंबर व 3 दिसंबर को हमारा विशेष अभियान चलेगा इस अभियान के अंतर्गत सभी बूथों पर BLO बैठेंगे आप वहा जाकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं और उसमें जो संशोधन होना है वह करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार एक नई पहल शुरू की गई है जिसमें शहर के 34 वार्ड में ई रिक्शा जायेगे जिसमे फॉर्म अवेलेबल रहेंगे अगर कोई चाहे तो उसे फॉर्म को भरकर भी जमा कर सकता है।