- लक्षद्वीप से पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लक्षद्वीप के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने 1150 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है.पीएम मोदी ने इन विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि,उनकी सरकार का लक्ष्य देश के आम नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर बनाना है।पीएम मोदी ने कहा कि,विकसित भारत की दिशा में लक्षद्वीप एक अहम भूमिका निभाएगा ये परियोजनाएं इंटरनेट,बिजली,पानी,स्वास्थ्य और बच्चों से जुड़ी हैं लक्षद्वीप में इंटरनेशनल टूरिज्म के अपार अवसर हैं लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।
Read more : सड़क दुर्घटनाओं पर एक्शन में योगी सरकार,18 वर्ष से कम आयु वालों के वाहन चलाने पर रोक
पीएम मोदी का लक्षद्वीप दौरा
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप में विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए देश के लोगों से अपील की है कि,दुनिया के दूसरे देशों में पर्यटन पर जाने की बजाय देश में स्थित पर्यटन स्थलों का रूख करना चाहिए उसमें से एक लक्षद्वीप भी है….स्वदेश पर्यटन उद्योग को विकसित करने के लिए देशवासी इन खूबसूरत स्थलों को अपना डेस्टिनेशन बनाएं यहां जितने द्वीप हैं सभी को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जा रहा है।
Read more : इजरायली हमले में हमास का टॉप कमांडर ढेर,लेबनान में घुसकर ड्रोन हमले से किया अटैक
1150 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
आपको बता दें कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दक्षिण राज्यों के दौरे पर हैं तमिलनाडु के बाद आज पीएम मोदी लक्षद्वीप पहुंचे जहां उन्होंने 1150 करोड़ की विकास परियोजनाओं को राष्ट्र के नाम समर्पित किया.पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,लक्षद्वीप का क्षेत्रफल भले छोटा हो लेकिन उसका दिल बहुत बड़ा है.मैं यहां सभी का आभार व्यक्त करता हूं,यहां मिले प्यार और आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं.
उन्होंने कहा कि,वर्षों से रही सरकार की प्राथमिकता अपने राजनीतिक दलों का विकास करना रही लेकिन पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों और समुद्र के किनारे स्थानों को अपनी प्राथमिकता बनाया है…2020 में मैंने आपको गारंटी दी थी कि,आपको अगले एक हजार दिनों के भीतर तेज इंटरनेट की सुविधा मिलेगी…आज कोच्चि-लक्षद्वीप पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर परियोजना का उद्घाटन किया गया है.अब लक्षद्वीप में इंटरनेट 100 गुना अधिक गति से उपलब्ध होगा।
Read more : भव्य राम मंदिर में सजेगा काशी के काष्ठ कलाकारों द्वारा तैयार राम दरबार..
लक्षद्वीप में पीएम मोदी का संबोधन
PM मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,हमारी सरकार ने हज यात्रियों की सहूलियत के लिए जो प्रयास किया है उसका भी लाभ लक्षद्वीप के लोगों को मिला.हज यात्रियों के लिए वीजा नियमों को आसान बनाया गया है,हज से जुड़ी ज्यादातर कार्रवाई अब डिजिटल होती है.सरकार ने महिलाओं को बिना महरम के हज जाने की छूट दी है,इन्हीं सब प्रयासों की वजह से उमराह के ले जाने वाली भारतीयों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।
Read more : सरकारी आदेशों को ताख पर रखकर दलित बस्ती विकास का कार्य कर रहे जनप्रतिनिधि..
लक्षद्वीप में थर्मल डी सैलिनेशन संयंत्र का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने कदमत में कम तापमान वाले थर्मल डी-सैलिनेशन(एलटीटीडी) संयंत्र का उद्घाटन किया जो हर दिन 1.5 लाख लीटर स्वच्छ पेयजल का उत्पादन करेगा इसके अलावा उन्होंने अगाती और मिनिकॉय द्वीपों पर सभी घरों में घरेलू नल कनेक्शन राष्ट्र को समर्पित किए.पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई अन्य परियोजनाओं में कावारत्ती में सौर ऊर्जा संयंत्र,लक्षद्वीप में पहली बैटरी समर्थित सौर ऊर्जा परियोजना शामिल है.उन्होंने कल्पेनी में स्वास्थ्य देखभाल सुविधा के नवीनीकरण और 5 द्वीपों एंड्रोथ,चेतलाट,कदमत,अगाती और मिनीकॉय में 5 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण की आधारशिला भी रखी।