Mallikarjun Kharge:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में बक्सर के दल सागर मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया जहां खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा और नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का बचाव किया।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा,भाजपा जानबूझकर अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस मुद्दे को उठा रही है।पीएम मोदी और बीजेपी हमें दुश्मन की तरह देखते हैं।जिस तरह से उन्होंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी को परेशान करने और पार्टी को खत्म करने के लिए है गांधी परिवार किसी के सामने झुकने वाला नहीं है,वे देश के लिए लड़ते रहेंगे।
Read More:UP Board Result 2025: कब खत्म होगा छात्रों का इंतजार? रिजल्ट की उलटी गिनती शुरू!
बक्सर जनसभा में बीजेपी पर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी लगे हाथों लिया और कहा,पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है ये दोनों लोग बिहार का कल्याण नहीं करेंगे और ना ही देश की भलाई के लिए कुछ करने वाले हैं।ये दलितों,आदिवासियों,पिछड़ों और किसानों को बर्बाद करने के लिए एकसाथ आए हैं।कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी और पीएम मोदी पर अपने वादों के नहीं निभाने का आरोप लगाया खड़गे ने कहा,केंद्र की मोदी सरकार केवल झूठे वादे करती है बिहार में कारखाने बंद हो गए हैं इससे पलायन और तेजी से बढ़ा है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया
बिहार में 40 प्रतिशत शक्कर का उत्पादन होता था लेकिन अब यह सिर्फ 4 प्रतिशत हो गया है पीएम मोदी ने बिहार को सवा लाख करोड़ देने की घोषणा की थी इसको भी पीएम मोदी ने नहीं पूरा किया।खड़गे ने कहा,बिहार में जब तक नीतीश कुमार को नहीं हटाएंगे तब तक आप लोगों का भला नहीं हो पाएगा।अच्छे दिन लाने का वादा किया था लेकिन देखते-देखते पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस इनके राज में सब महंगा हो गया है। नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का बचाव करते हुए खड़गे ने कहा कि,भाजपा सरकार जानबूझकर इस मुद्दे को राजनीति के लिए उठा रही है,जबकि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति किसी को बेची नहीं जा सकती यह उसी कंपनी की रहेगी जिसके नाम पर यह संपत्ति है कांग्रेस पार्टी को झुकाने की कोशिश की जा रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी झुकेगी नहीं।
बिहार में महागठबंधन कीसरकार बनाने की अपील की
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा, हमें संविधान को बचाने के लिए एकजुट रहना होगा और लड़ाई लड़नी होगी।देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के देश के विकास में योगदान की चर्चा करते हुए आरएसएस और भाजपा पर देश को खोखला करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा,कांग्रेस पार्टी सत्ता की लालची नहीं है कांग्रेस बलिदानियों की पार्टी है और कई नेताओं ने देश को आजाद करने में अपना बलिदान दिया है।