Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) गैंगरेप मामले में सरकार लगातर एक्शन मोड में नजर आ रही है. आज सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया गया. यह बेकरी सरकारी भूमि और एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति की भूमि को अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई थी. शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार की जांच में यह अवैध कब्जा सामने आया था. जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राज करन नय्यर ने पूरी कार्रवाई के दौरान पूराकलंदर थाना में रहकर पल-पल की जानकारी प्राप्त की.
Read More: Manipur में शांति वार्ता के बाद फिर भड़की हिंसा, जिरीबाम जिले में मैतेई परिवार का घर जला
किशोरी से दुष्कर्म का मामला
बताते चले कि सोमवार को एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था. आरोप है कि सपा का भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसका सहयोगी राजू, ढाई महीने से भयादोहन कर हिंदू किशोरी का दुष्कर्म कर रहे थे. किशोरी के गर्भवती होने पर यह मामला उजागर हुआ. पूराकलंदर थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
सीएम से मुलाकात और पुलिसकर्मियों का निलंबन
आपको बता दे कि शुक्रवार को बीकापुर विधायक अमित सिंह के साथ पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री ने इस मामले में प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिया. इस मुलाकात के बाद थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी प्रभारी अखिलेश गुप्ता को निलंबित कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया था.
अवैध बेकरी की जांच और कार्रवाई
शुक्रवार को राजस्व टीम ने आरोपी की बेकरी की जांच की, जिसमें अवैध कब्जा पाया गया. आरोप है कि इसी बेकरी में किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी अश्लील वीडियो बनाई गई थी, जिसके आधार पर उसका भयादोहन किया जा रहा था. इस खुलासे के बाद प्रशासन ने बेकरी पर बुलडोजर चलाया.
सपा नेता मोहम्मद रशीद और जय सिंह राणा पर प्राथमिकी
इस मामले में एक अन्य प्राथमिकी सपा नेता व भदरसा नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद रशीद और जय सिंह राणा पर कोतवाली नगर में दर्ज कराई गई है. दोनों पर महिला अस्पताल में जाकर पीड़िता और उसके स्वजनों को सुलह के लिए धमकाने का आरोप है.इस घटना से अयोध्या में प्रशासनिक कड़ी कार्रवाई का संदेश स्पष्ट हो गया है, जिसमें अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध कब्जे और दुष्कर्म के मामलों में सख्ती से निपटा जाएगा.