Ayodhya Accident: अयोध्या जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र से देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) के अवसर पर हनुमानगढ़ी में बच्चे का मुंडन संस्कार कराने जा रहे 18 लोगों का सफर अचानक दुखद हादसे में बदल गया। मंगलवार को लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के कुढा केशवपुर गांव के पास मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वाहन में सवार सभी 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को नजदीकी श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
Read more: Ayodhya: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी,सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
मुंडन के लिए परिवार संग हनुमानगढ़ी जा रहे थे सब
पटरंगा थाना क्षेत्र के गांव साभा चक के निवासी अलगू अपने परिवार के साथ बेटे का मुंडन कराने के लिए अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी जा रहे थे। देवउठनी एकादशी के इस शुभ अवसर पर उन्होंने परिवार और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया था। सभी एक मैजिक वाहन में सवार होकर मंगलकामना के साथ यात्रा पर निकले थे, परंतु यात्रा के दौरान हुए हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
हादसे के बाद चीख-पुकार
अयोध्या कोतवाली के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। किसी को सिर में चोट लगी तो किसी को हाथ तो किसी को पैर में। घायल यात्रियों को तत्काल राहत के लिए पुलिस ने मौके पर एंबुलेंस मंगवाई और सभी को नजदीकी श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों को हायर सेंटर किया रेफर
अस्पताल में घायलों की पहचान शेष कुमारी, नीलू, शीलू, गुड़िया, अर्जुन, ज्ञानपति, रीता, नेहा, राम धीरज, योगिता, देवांशी, सुनीता, कंचन, राहुल, काजल और रेनू के रूप में हुई है। इन सभी का उपचार श्रीराम अस्पताल में किया जा रहा है, लेकिन चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया है। गंभीर रूप से घायल शेष कुमारी, सुनीता, राहुल, और कंचन की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रेफर करने का निर्णय लिया।
Read more: Lucknow: बकायेदारों पर नगर निगम का बड़ा एक्शन, सचिवालय प्रशासन के 6 करोड़ और LDA के 2 करोड़ बकाया
हादसे के बाद बिना मुंडन कराए लौटा परिवार
कोतवाली के प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद परिवार के लोग इस आकस्मिक घटना से विचलित हो गए और उन्होंने मुंडन संस्कार को स्थगित करने का निर्णय लिया। परिवार और रिश्तेदार सभी वापस घर लौट गए हैं। पुलिस के अनुसार अब तक इस मामले में कोई तहरीर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।