ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जमीन पर रख उसके ऊपर पैर रखकर बैठे हैं। जिसको देख लोगो में एक अलग ही गुस्सा देखने को मिल रहा है, वही पब्लिक का कहना है कि इन्हें ट्रॉफी का आदर करना चाहिए ना कि उसका अपमान।
World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। इसी के बीच सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रलियाई टीम के जश्न की तमाम तस्वीरें वायरल हो रहे हैं। जिसमें से एक तस्वीर ऐसी है जिसे देखकर यूजर्स स्तब्ध रह गए। बता दे कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श की एक तस्वीर में वो एक हाथ में बियर पकड़े हैं, और आईसीसी ट्रॉफी के ऊपर अपने पैर रखे हुए हैं। इस हरकत के बाद मार्श सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं।
इंटरनेट पर छा गई है यह तस्वीर…
यह तस्वीर माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @mufaddal_vohra ने पोस्ट की और लिखा मिशेल मार्श वर्ल्ड कप के साथ। इस पोस्ट को न्यूज लिखे जाने तक 5 लाख से अधिक व्यूज और 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तस्वीर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की जा रही है। तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी और मार्श की आलोचना की। जहां बहुत से यूजर्स ने लिखा कि यह वर्ल्ड कप का अपमान है, वहीं कुछ ने लिखा कि यह ट्रॉफी उनकी है वो जो चाहे करें। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।
मार्श ने किया आईसीसी ट्रॉफी का अपमान…
ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर मिचेल मार्श की एक फोटो उनके कप्तान पैट कमिंस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर स्टोरी लगाई है। इस फोटो में आप साफ देख सकते हैं, कि वो एक हाथ में बियर पकड़े हुए हैं और अपने पैरा को आईसीसी ट्रॉफी को के ऊपर रखे हुए हैं। मार्श ने आईसीसी ट्ऱॉफी का अपमान किया है, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ा है।
खिलाड़ियों ने जूते में भर बियर पी…
2021 में टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराने के बाद ऑस्ट्रलिया के खिलाड़ियों ने जूते में भर बियर पी था। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोनिस और मैथ्यू वेड ने जूते से बियर पी था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था और कुछ लोगों ने इसे गन्दा बताया था।
Read more: हूती संगठन ने भारत आ रहे जहाज को किया हाईजैक…
ट्रेविस हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत…
फाइनल मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. केएल राहुल ने 66 रन, विराट कोहली ने 54 रन और रोहित शर्मा ने 47 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टॉर्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को दो-दो सफलता मिली.
विश्व कप में पहली बार ऑलआउट हुई भारतीय टीम…
भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। रोहित, कोहली और राहुल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार बड़े मौके पर फेल हो गए। भारत पहली बार इस विश्व कप में ऑलआउट हुआ है और मैच भी हार गया।