ओरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
अधिवक्ता और उसकी बहन (डबल मर्डर) के आरोपी और पूर्व सपा एमएलसी कमलेश पाठक के भाई की संपत्ति को प्रशासनिक अधिकारी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने की सीज , घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे प्रशाशन अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए डाला अपना सरकारी ताला ।
तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था…
यूपी के औरैया जनपद का सबसे चर्चित अधिवक्ता और उसकी बहन यानी डबल मर्डर जो की दिनदहाड़े हुआ था। , घटना घटना में पूर्व सपा एमएलसी कमलेश पाठक समेत उनके गनर और कमलेश पाठक के छोटे भाई समेत कई लोगों के खिलाफ पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसकी कार्यवाही कोर्ट में अभी भी प्रचलन में है और सभी आरोपी जेल में बंद है ।
लउडस्पीकर पर पूरी कार्यवाही सुनाई गई…
औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के इंडियन आयल चौकी क्षेत्र में स्थित पूर्व एमएलसी कमलेश पाठक के भाई और डबल मर्डर कांड के आरोपी संतोष पाठक की पत्नी के नाम पर बने इस आवास पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टिंट, अधिकारियों की मौजूदगी में घर के मुख्य ताले को हथौड़ी से तोड़कर के दरवाजा खोलकर टीम अंदर प्रवेश हुई , इसके बाद लाउडस्पीकर पर पूरी कार्यवाही सुनाई गई उसके उपरांत प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में घर को सील किया गया ।
एसडीएम औरैया ने जानकारी देते हुए बताया की जिलाधिकारी न्यायालय से गैंगस्टर की कार्यवाही के तहत नोटिस पूर्व में दी जा चुकी है और आज घर को सील कर दिया गया ।