Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू समुदाय के लोगों के साथ हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कोलकाता विधानसभा में बड़ा बयान दिया है।सीएम ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा पर रोक लगाने और बांग्लादेश के साथ बातचीत के लिए पीएम मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
Read More: Kash Patel का America में बजा डंका, Donald Trump ने दी बड़ी जिम्मेदारी, गुजराती पड़ेगा भारी….!
हिंदुओं के साथ अत्याचार पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि,अगर पीएम मोदी इस मुद्दे पर बांग्लादेश से कोई बात नहीं करना चाहते तो भारत सरकार के विदेश मंत्री को बात करनी चाहिए मुझे पता है मेरे पास इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है लेकिन बांग्लदेश में अगर इस तरह की चीजें चलती रहीं तो हम हमारे लोगों को भारत वापस लाने के लिए तैयार हैं।
संयुक्त राष्ट्र से की शांति स्थापना कमेटी भेजने की अपील
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा अगर बांग्लादेश (Bangladesh) में भारतीय हिंदू लोगों पर हमला होता रहा तो हम इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे हम अपने लोगों को वापस लाने के लिए तैयार हैं हम आधी रोटी खा लेंगे लेकिन उन्हें खाने-पीने की किसी चीजों की कमी नहीं होने देंगे ममता बनर्जी ने आश्वासन देते हुए कहा,मैं उन्हें भरोसा दिलाती हूं बांग्लादेश से आए भारतीय लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार पर संयुक्त राष्ट्र से शांति स्थापना कमेटी भेजने की अपील की है।
Read More: क्या आप जानते हैं 1 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है world AIDS Day? जानें इसके पीछे की सच्चाई!
संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का कोलकाता में विरोध

बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और इस्कॉन से जुड़े संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर भारत में लोगों में रोष देखा जा रहा है।पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में तमाम हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं,आम जनता और भिक्षुओं ने आंदोलन किया।आंदोलन कर रहे गुस्साए लोगों ने बॉर्डर पर घंटों ट्रकों को रोके रखा जिससे बांग्लादेश के साथ भारत के व्यापार पर भी अच्छा खासा असर पड़ने की शुरुआत हो गई।सुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि,जल्द ही अगर संत कृष्ण दास को रिहा नहीं किया जाता तो 5 दिनों के लिए पेट्रापोल में आर्थिक नाकेबंदी करेंगे साथ ही अगले साल की शुरुआत में हिंदुओं के साथ
हिंसा के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे

आपको बता दें कि,बांग्लादेश (Bangladesh) में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से ही हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।बांग्लादेश में इससे पहले कई हिंदु मंदिरों को तोड़ा गया और मंदिर के पुजारियों को बुरी तरह से पीटा गया इस्कॉन मंदिर के संत चिन्मय कृष्ण दास (Chinmay Krishna Das) को राजद्रोह के आरोप में बांग्लादेश सरकार ने गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उन्हें कोर्ट से जमानत देने से इनकार कर दिया और जेल भेज दिया है।
Read More: ऑस्ट्रेलिया सरकार का बड़ा फैसला, सोशल मीडिया की बढ़ी मुश्किलें, इससे किसको कितना होगा फायदा?