कानपुर संवाददाता – दीपक कुमार
Kanpur: उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग मंत्री डाक्टर संजय कुमार निषाद ने कानपुर का दौरा किया, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में गंगा नदी में 2 लाख पांच हजार मत्स्य बच्चों को प्रवाहित किया। कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज के इस कार्यक्रम के लिए वे देश के प्रधानमंत्री मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का धन्यवाद अर्पित करते हैं, क्योंकि जो काम मोदी व योगी के नेतृत्व में हो सकता है वो किसी भी सरकार में नहीं हुआ हो और न ही हो सकता है।
मछुआ समाज के लिए चलाई जा रही ” मत्स्य संपदा योजना “
मंत्री निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दिन- प्रतिदिन विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से मछुआ समाज का उत्तर प्रदेश में सामाजिक और आर्थिक विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच एवं अति पिछड़े व दबे कुचले समाज के उत्थान की सोच का नतीजा है कि वह स्वयं 24 घंटे 7 दिनों केवल देशहित के बारे में सोचते और कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि आज गंगा नदी में 2 लाख पांच हजार मत्स्य बीजों को प्रवाहित किया और अभी एक लाख बीजों को आगे प्रवाह किया जाएगा। इससे नदियों के जो जल जीव है उनका स्तर बिगड़ा था वो सही होगा पर्यावरण सही होगा भाजपा सरकार ने मत्स्य विभाग को 39 हजार करोड़ रूपया 6 वर्ष में दिया है लेकिन पिछली सरकारों ने 67 साल में मात्र 3000 करोड रुपए दिए थे।
Read More: संसद सुरक्षा के आरोपियों की कुंडली खंगालने में जुटी 5 राज्यों की पुलिस
विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में पहुंचे
कार्यक्रम में शिरकत करने आए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जब संसद मामले को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसमें सुरक्षा की चूक हुई है। विधानसभा की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि लेटेस्ट टेक्नोनॉजी और नए गैजेट्स के आधार पर विधानसभा की सुरक्षा की जा रही है। विधानसभा में आने वाले कोई गाड़ी हो, अत्याधुनिक स्कैनर से उसकी जांच के अलावा ड्राइवर की फोटो और नंबर प्लेट का रिकॉर्ड तक दर्ज हो जाता है। इसके बावजूद सुरक्षा को लेकर और क्या उपाय किए जा सकते हैं, इसको लेकर विधानसभा की सिक्योरिटी और अफसरों के साथ बैठकर रिव्यु किया जाएगा, उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा में दर्शक दीर्घा और गाइडेड टूर, दोनों ही जारी रहेंगे।