विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव को बस कुछ ही समय बचा हैं। ऐसे में सभी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। सभी दल चुनावी तैयारियों में जी जान लगा रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान के अलवर पहुंचे। वहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
read more: बैंकों से चेक गायब कर ठगी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़…
योगी आदित्यनाथ ने कहा
आपको बता दे कि राज्सथान में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम हिंदुस्तान में रहते हैं। राजस्थान में रहते हैं। यहां सुबह राम-राम से होता है, दिनचर्या शुरू होती है तो राम नाम से… अंतिम यात्रा भी राम नाम से शुरू होती है। राम के बिना हमारा कोई काम ही नहीं होता, लेकिन राम नवमी के जुलूस पर यहां बैन लगाया जाता है और कर्फ्यू लग जाता है। जिसके बाद योगी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस राम नवमी के जुलूस पर बैन लगाती है। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा की डबल इंजन की सरकार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करती है।
कांग्रेस की सरकार में माफिया पनपे
यूपी सीएम ने कहा कि पांच वर्ष में कांग्रेस की सरकार में माफिया पनपे हैं। खनन माफिया, भूमाफिया, नकल माफिया और न जाने कौन-कौन से नए माफिया हैं। इन्हीं माफियाओं के लिए यूपी में गुंडा एक्ट लगाया है। राजस्थान नें विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होंगे। नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य में इस समय कांग्रेस की सरकार है।