Pakistan President:पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं.68 वर्षीय आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के संयुक्त उम्मीदवार थे.जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी 75 वर्षीय महमूद खान अचकजई सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के उम्मीदवार थे.नेशनल असेंबली और सीनेट में उन्हें 255 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 119 वोट मिले.संविधान के प्रावधानों के अनुसार नए राष्ट्रपति का चुनाव नेशनल असेंबली और 4 प्रांतीय विधानसभाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों के निर्वाचक मंडल द्वारा किया गया।
Read More:भाजपा ने जारी की MLC उम्मीदवारों की लिस्ट,UP में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को मिला टिकट
पाकिस्तान के 11वें राष्ट्रपति भी रहे हैं जरदारी
जरदारी ने इससे पहले 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के 11वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था।आसिफ अली जरदारी आजादी के बाद पैदा हुए पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति थे।आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान की दो बार निर्वाचित प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति हैं और अगस्त 2018 से पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य हैं।
Read More:काजीरंगा नेशनल पार्क में PM मोदी ने किया भ्रमण,सुबह-सुबह की हाथी की सवारी
पीएम शहबाज शरीफ ने दी बधाई
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को राष्ट्रपति चुनाव में उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि,सभी प्रांतीय और राष्ट्रीय विधायकों के निर्वाचित सदस्यों ने सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार पर भरोसा जताया है।उन्होंने उम्मीद जताई कि,जरदारी राष्ट्रपति के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां अच्छे तरीके से निभाएंगे और केंद्र की ताकत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Read More:एक बार फिर विवादों के घेरे में Elvish Yadav, ‘जान से मारने की दे डाली धमकी’FIR दर्ज
दूसरी बार बने पाकिस्तान के राष्ट्रपति
आपको बता दें कि,आसिफ अली जरदारी दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने हैं.इससे पहले 2008 से 2013 के बीच उन्होंने पाकिस्तान के 11वें राष्ट्रपति के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं.जरदारी पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति हैं, जो लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित हुए थे और सफलतापूर्क अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद अगले राष्ट्रपति को कार्यभार सौंपा.बेनजीर भुट्टो सरकार में उन्होंने कई अहम भूमिकाएं निभाई थी.हालांकि सरकार गिरने के बाद उन पर कई गंभीर आरोप लगे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।