दिल्ली : गुरूवार को एशियाई जूनियर और यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 का शुभारंभ केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के हाथों से किया गया । इस मौके पर केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओलंपिक को लेकर बड़ा बयान जारी किया है । उन्होने कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, भारत ओलंपिक का आयोजन करना चाहता है और हम इसे भव्यता से आयोजित करेंगे । हम उस रास्ते पर काम कर रहे है और हम अपने फेडरेशन में भी कई बदलाव किये जा रहे है । ”
READ MORE : WhatsApp ने लॉच किया शॉर्ट वीडियो का फीचर…
खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कही ये बात
इसके आगे बोलते हुए केन्द्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि, ”2023 एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के आयोजन से भारत को एक बड़ा मौका मिला है। भारत सरकार लगातार चाहती है कि यहां अलग-अलग खेलों के अच्छे और बड़े आयोजन होते रहें । इस दिशा में वेटलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा एशियन चैम्पियनशिप का आयोजन करना अपने आप में एक बड़ी बात है. यह आयोजन यहां पहली बार हुआ है।
खिलाडियों को बड़ी-बड़ी सुविधाएं देनी होंगी – वेटलिफ्टिंग फेडरेशन
इसके साथ चैंपियनशिप के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत के दौरान फेडरेशन से मिलने खिलाड़ीयों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर कहा है कि,” यहां की सुविधाएं विश्व स्तरीय हैं और विश्व चैम्पियनशिप के योग्य हैं. अगर हमें खेल के क्षेत्र में महाशक्ति बनना है तो बड़े-बड़े आयोजन करने होंगे, बड़ी-बड़ी सुविधाएं देनी होंगी और खेलों को आगे बढ़ाना होगा, उसमें से एक काम आज हमने किया है।”
READ MORE : पत्नी पर शक के चलते पति ने ATS से कराई जांच..!
गेम्स में ये खिलाड़ी हो रहे शामिल
आपको बता दें कि, शुक्रवार को गौतमबुध्द यूनिवर्सिटी में चैंपियनशिप का पांच अगस्त तक आयोजित होगी । इस खेलों में भारत की 30 सदस्यीय टीम हिस्सा लेने वाली है । इसके साथ ही भारत की तरफ से की जा रही इन खेलों की मेजबानी पर फक्र के साथ खुशी जाहिर की है । आपको बता दें कि, इन खेलों में 15 से अधिक देशों के तकरीबन 200 वेटलिफ्टर हिस्सा लेने वाले है ।
इस बात की सराहना करते हुए कहा कि, इतने कम समय के अंतराल में भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव ने इतनी प्रतिष्टित चैंपियनशिप के आयोजन को संभव कर दिखाया है । वही खेलमंत्री ने ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और कांस्य पदक विजेता करणम मल्लेश्वरी की युवाओं का मार्गदर्शक बनने की सराहना की है । उनका कहना है कि, मार्टिना देवी , जूनियर विश्व चैंपियन हर्षदा गरुड़ और एल धनुष खेलो इंडिया में परचम लहराकर भारतीय टीम में शामिल किया है ।