- International T-20 में सबसे बड़ा स्कोर- नेपाल 314
- International T-20 में 300 रन बनाने वाली पहली टीम- नेपाल
- International T-20 में सबसे तेज शतक- कुशाल मल्ला (नेपाल-34 गेंदों पर)
- International T-20 में सबसे तेज अर्धशतक- दीपेंद्र सिंह ऐरी (नेपाल-9 गेंदों पर)
- International T-20 की एक पारी में सर्वाधिक छक्के- नेपाल (26 छक्के)
Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन 23 सितंबर 2023 से 8 अक्टूबर 2023 तक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ शहर में खेले जा रहे है। नेपाल पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में बुधवार (27 सितंबर) को मंगोलिया के खिलाफ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया।
नेपाली बल्लेबाजों ने सबसे तेज शतक से लेकर सबसे तेज अर्धशतक तक सभी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। नेपाल टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 314 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ये पहला मौका था, जब International T-20 में किसी टीम ने 300 से ज्यादा स्कोर बनाया। नेपाल की पुरुष टीम ने टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर बनया है।
कुशल मल्ला ने जड़ा सबसे तेज शतक
एशियन गेम्स 2023 में नेपाल पुरुष क्रिक्रेट टीम ने चीन के हांगझोऊ शहर में मंगोलिया टीम के खिलाफ सबसे तेज शतक जड़ा। कुशल मल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ 50 गेंदों पर नाबाद 137 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 छक्के और 8 चौके लगाए, कुशल मल्ला ने छक्के-चौकों से ही 104 रन पूरे किए। अभी तक टी-20 में सबसे तेज शतक जड़ने का रोहित शर्मा और डेविड मिलर के नाम दर्ज था।
इन दोनों बल्लेबाजों ने टी-20 में 35-35 गेंद में शतक लगाया था। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में इंदौर में हुए मैच में जबकि डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन अब यह रिकार्ड नेपाल के कुशल मल्ला के नाम दर्ज हो गया है। कुशला मल्ला ने 2023 में चीन के हांगझोऊ में मंगोलिया टीम के खिलाफ 34 गेंद पर सबसे तेज शतक ठोंक दिया।
RAED MORE: जवाहरपुर की 660 मेगावाट के नये तापीय पॉवर प्लांट में उत्पादन हेतु परीक्षण शुरू
दीपेंद्र सिंह ऐरी ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकार्ड
READ MORE: पुलिस कॉन्स्टेबल सहित कई एग्जाम में फर्जीवाड़े की थी तैयारी, सहरसा में 4 गिरफ्तार
नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने युवराज सिंह की रिकार्ड तोड़ दिया है। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने युवराज सिंह का टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक का 16 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने महज 9 गेंद में 50 रन बनाकर अपना सबसे तेज अर्धशतक बनाया। बता दें कि युवराज सिंह ने अपनी पारी में एक ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए थे। वहीं दीपेंद्र सिंह ऐरी ने मंगोलिया के खिलाफ 8 गेंदों पर 8 छक्के जड़ दिए।