भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में हुए पिछले मैच में भी बारिश हुई थी और वो मुकाबला रद्द हो गया था। वही आज का मुकाबला भी बारिश की वजह से फिलहाल रुक गया है और भारी की वजह से मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है।
India vs Pakistan: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर-4 का तीसरा मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही कोलंबो में बारिश ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के मैच में दखल दे ही दिया। बता दे कि सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और उस दौरान अचानक तेज बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। बता दे कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था। इस दौरान भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी। टीम इंडिया ने मैच रुकने तक 24.1 ओवरों में 147 रन बनाए हैं। टीम के दोनों ओपनर्स आउट हो चुके हैं।
रिजर्व-डे पर खेलने के नियम?
अब अगर आज 20 ओवर की पारी लायक भी स्थिति नहीं बनती तो सीधा अगले दिन यानी सोमवार 11 सितंबर को ही मुकाबला शुरू किया जाएगा। यानी भारतीय टीम की पारी 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी। अगर मौसम साफ रहा तो मैच को यहीं से आगे बढ़ाया जाएगा और पाकिस्तान को पूरे 50 ओवर खेलने का मौका मिलेगा।
कोलंबो में बारिश की थी संभावना…
कोलंबो में रविवार को तो बारिश की संभावना 90% जताई जा रही है। मैच के समय मौसम पर एक नजर डालें तो टॉस के वक्त बारिश की संभावना 56% है, वहीं मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा बारिश की होने की संभावना उतनी ज्यादा जताई जा रही है। बारिश के साथ-साथ तूफान और तेज हवाएं भी चलने की उम्मीद है। हालांकि फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि ये सभी संभावनाएं बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच की तरह ही गलत साबित हो। भारत बनाम पाकिस्तान का लाइव अपडेट जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
कब मैदान का मुआयना करेंगे अंपायर्स…
कोलंबो से खबर आ रही है कि अंपायर भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ मैदान का जायजा लेने पहुंचे हैं। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी मैदान पहुंचे।
बता दें कि भारत ने 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए हैं. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। शुभमन ने 52 गेंदों में 58 रन बनाए हैं। शुभमन की पारी में 10 चौके शामिल रहे। विराट कोहली ने मैच रुकने तक 16 गेंदों में 8 रन बनाए। केएल राहुल ने 28 गेंदों में 17 रन बनाए हैं। वे दो चौके लगा चुके हैं।