Ind vs Pak Asia Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच Asia Cup 2023 का मैच आज श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दोने टीमें चार साल बाद आमने- सामने उतरेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में हमेशा से ही अच्छी- खासी भिड़ंत को देखने को मिलती है। वही बात करे फैंस की तो एशिया कप मैच की बात सुनकर ही फ़ैंस के बीच उत्साह बढ़ जाता है।
Read more: बदलते मौसम में ऐसे करें अपना बचाव..
Asia Cup 2023 अभियान की शुरुआत
आपको बता दे कि आज से टीम इंडिया के एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत हो रही है। क्रिकेटर रोहित शर्मा के नेतृत्व में आज भारतीय टीम अपना मुकाबला धुर विरोधी मानी जाने वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाफ खेलेगी। बता दें कि पाकिस्तान के लिए यह उसका एशिया कप का दूसरा मुकाबला है। वही अपने पहले मुकाबले में उसने नेपाल के खिलाफ 238 रनों की विराट जीत दर्ज की थी। आज पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के पल्लेकेले में भारतीय टीम से भिड़ने वाली है। इस मैच को लेकर अलग तरह का गर्मागर्म माहौल पैदा हो गया है।
चार साल के बाद आमने-सामने
इससे पहले पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में नेपाल को हरा कर जीत हासिल कर चुकी है। वहीं, यह भारतीय टीम का पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में चार साल के बाद आमने-सामने हो रही हैं। इससे पहले इनकी आखिरी भिड़ंत 2019 वर्ल्ड कप में हुई थी। पाकिस्तान ने मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी। भारतीय टीम की प्लेइंग-11 टॉस के वक्त सामने आएगी।
Asia Cup 2023: जाने वेदर के बारे में
हर मैच के होने से पहले वेदर की जानकारी जरुरी होती है। कैंडी में शनिवार को दोपहर में मैच के समय बादल छाए रहेंगे। मैच के दौरान बारिश की 84% संभावना है।
आखिरी बार 2018 में भिड़ी
अगर बात करे ओवरऑल मैच की तो भारत और पाकिस्तान के बीच 132 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। वही भारत ने 55 और पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है। 4 मैच बेनतीजा रहे हैं। वनडे एशिया कप में दोनों टीमें आखिरी बार 2018 में भिड़ी थीं। तब इनके बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की थी।