Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों से करारी हार देने के बाद एशिया कप 2023 के सुपर चार मुकाबले में भारत का अगला मैच आज 12 सितंबर श्रीलंका से होगा। ये पहली बार टीम इंडिया लगातार तीनों दिन वनडे मुकाबला खेलेगी। भारत और श्रीलंका आज (12 सितंबर) कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होगी। पाक के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी और जबरदस्त गेंदबाजी के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है।
श्रीलंका और भारतीय टीम आत्मविश्वास के साथ उतेरगी मैदान में
श्रीलंका ने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था। प्वाइंट्स टेबल पर दो-दो अंकों के साथ भारत पहले नंबर और श्रीलंका दूसरे नंबर पर है। बात मौसम की करें तो आसमान बिल्कुल साफ है, जिसके अनुसार कह सकते हैं कि आज तय समय पर मैच होगा। भारत यदि श्रीलंका के खिलाफ यदि ये मैच जीतता है तो फाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा।
एशिया कप के सुपर-4 स्टेज का चौथा मैच भारत और श्रीलंका के बीच आज, 12 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत आर प्रेमदासा स्टेडियम दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। दोनों ही टीमें जीत की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं।
भारतीय टीम कर सकती है बदलाव
भारतीय टीम आज श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एशिया कप 2023 का मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग-11 कुछ खिलाड़ियों में आज बदलाव कर सकते है। टीम इंड़िया की प्लेइंग-11 में 3 खिलाड़ियों का बदलाव हो सकते है। रोहित शर्मा वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी, रविन्द्र जड़ेजा अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज की जगह प्रसिध्द कृष्णा को टीम में मौका दिया जा सकता है।
read more: ग्रह कलेश के चलते विवाहिता ने कर ली आत्महत्या
दोनो देशों की टीम के प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका- पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड:
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
श्रीलंका
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चैरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्ष्णा , डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिता, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन