Loksabha Election 2024:भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें भाजपा ने 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.पार्टी की ओर से जारी की गई पहली लिस्ट में एकमात्र मुस्लिम चेहरे को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया है.भाजपा की ओर से जारी की गई पहली लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं तो वहीं केरल की मलप्पुरम से अब्दुल सलाम को पार्टी ने टिकट दिया है जो 195 उम्मीदवारों में एकमात्र मुस्लिम चेहरा हैं।
Read More:DMK सांसद ए.राजा के विवादित बयान पर BJP नेताओं का पलटवार,इंडी गठबंधन को जमकर घेरा
BJP से टिकट पाने वाले इकलौते मुस्लिम हैं डॉ अब्दुल सलाम
केरल से भाजपा ने 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.डॉ अब्दुल सलाम बीजेपी से टिकट पाने वाले इकलौते मुस्लिम हैं,इसके बाद से ही वो लगातार सुर्खियों में हैं.केरल में बीजेपी ने 20 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर उम्मीदवार के नाम तय किए हैं.इसमें मलप्पुरम से डॉ. अब्दुल सलाम को प्रत्याशी बनाया गया है.डॉ अब्दुल सलाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े प्रशंसक हैं.सोशल मीडिया अकाउंट पर अब्दुल सलाम अक्सर पीएम मोदी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.अब्दुल सलाम केरल की कालीकट विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं।
Read More:देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो ट्रेन का PM मोदी ने किया उद्घाटन,जानिए क्या है खास?
केरल की राजनीति से अच्छी तरह परिचित हैं अब्दुल सलाम
71 वर्षीय अब्दुल सलाम केरल की राजनीति से अच्छी तरह परिचित हैं इस कारण बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है.साल 2015 में पार्टी ने उन्हें तिरूर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था हालांकि वो चुनाव हार गए थे.डॉ अब्दुल सलाम ने शिक्षा के क्षेत्र में लंबा समय गुजारा है,उन्होंने 2011 से 2015 तक कालीकट विश्वविद्यालय के कुलपति के रुप में कार्य किया है.अब्दुल सलाम बीजेपी की केंद्रीय टीम का भी हिस्सा हैं.उनके पास बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व है।
Read More:जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण पर SC ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत को लगाई कड़ी फटकार
पीएम मोदी के जबरदस्त फैन हैं डॉ अब्दुल सलाम
बीजेपी की ओर से 195 उम्मीदवारों की लिस्ट में एकमात्र मुस्लिम चेहरे के तौर पर टिकट पाने वाले डॉ अब्दुल सलाम पीएम नरेंद्र मोदी के काफी अच्छे प्रशंसक हैं.एक रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल सलाम उन्हें मुस्लिम विरोधी नहीं बल्कि दुनिया में उनकी बेहतर छवि के लिए काफी ज्यादा पसंद करते हैं.उनका मानना है कि,पीएम मोदी पूरे देश को एक नजर से देखते हैं.पूरी दुनिया मोदी जी के आसपास घूम रही है.ये उनकी शख्सियत,सोच,मिशन और काम की ताकत है।