Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की 21 दिनों की अंतरिम जमानत खत्म हो गई है. आज एक बार फिर से वे तिड़ाड़ जेल पहुंच चुके है. खुद को सरेंडर करने पहले आज वे राजघाट और कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर गए. केजरीवाल ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए. उसके बाद वे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे,वहां पर उन्होंने हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इसके बाद मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया.
Read More: आ रहा है सदी का ‘सबसे लंबा’ सूर्य ग्रहण,क्या भारत में दिखेगा ये दुर्लभ नजारा?
पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को किया संबोधित
बताते चले आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंच कर सीएम केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जेल जा रहा हूं, ये नहीं पता कि वापस कब आऊंगा. लेकिन मेंरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए है. उन्होंने कहा कि मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं. आगे केजरीवाल ने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि ये सभी फर्जी हैं. क्योंकि ऊपर से आया होगा कि बीजेपी को ज्यादा सीटें देनी हैं. उन्होंने कहा कि इनको तीन दिन पहले फर्जी एग्जिट पोल कराने की क्या जरूरत थी. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल पर भरोसा मत करना.केजरीवाल ने कहा कि एग्जिट पोल से घबराने की जरूरत नहीं है. आप लोग ये आत्मविश्वास रखो कि हम जीत रहे हैं. ये चुनाव देश और जनतंत्र को बचाने के लिए है.
जेल जाने से पहले केजरीवाल ने किया पोस्ट
आपको बता दे कि अरविंद केजरीवाल 50 दिन जेल में रहने के बाद 10 मई को केजरीवाल जेल से बाहर आए थे. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव के प्रचार में बढ़चढ़ल कर हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आपको बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. जेल जाने से पहले केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया किवे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आए और आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करेंगे.
आगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि वे दोपहर 3 बजे घर से निकलेंगे.लेकिन इसके पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी देंगे. .उसके बाद हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेंगें.फिर पार्टी दफ़्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलेंगें.
Read More: जल्द ही नए कलर के साथ लॉन्च होगा OnePlus 12 का नया वेरिएंट,जानिए इसके फीचर्स और दाम..
केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर ED का बड़ा दावा
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आज फिर से तिहाड़ जेल पहुंच चुके है. इस बीच केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर ईडी ने बड़ा दावा किया है और केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने अपना वजन 7 किलो कम होने का दावा किया था जबकि उनका यह आरोप गलत और निराधार है.क्योंकि अरविंद केजरीवाल का वजन घटा नही बल्कि 1 किलो बढ़ा है.केजरीवाल ने अपनी स्वास्थ्य को लेकर जमानत बढ़ाने के लिए कोर्ट में याचिका भी लगाई लेकिन कोर्ट ने उनकी यह याचिका खारिज कर दी.जिसके कारण अब उनको आज जेल जाना पड़ा.
क्या बोले सौरभ भारद्वाज ?
आप नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने कहा कि कितना समय लगेगा यह नहीं पता, लेकिन सरकार, पार्टी और देश को बचा कर रखना है।’ सीएम अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करेंगे। उन्हें 10 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के चार के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त हो गई है। उन्हें दो जून को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था।
Read More: Arunachal Pradesh में BJP की जीत,PM मोदी ने मतदाताओं का जताया आभार