Loksabha Election 2024:आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है.इसी बीच कांग्रेस से बीजेपी में आए रामकिशोर शुक्ला ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया,जिसकी वजह से बड़ी राजनीतिक बहस छिड़ गई है.दरअसल,बीजेपी नेता रामकिशोर शुक्ला ने दावा किया कि,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रणनीति के तहत राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें कांग्रेस पार्टी में भेजा था.उन्होने बताया कि,विधायक उषा ठाकुर और संगठन के बड़े नेताओं के कहने पर उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की थी,क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान भितरघात के चलते भाजपा को महू सीट पर जीत नहीं दिख रही थी।

Read More:Buxar सीट पर लड़ाई हुई दिलचस्प!’मैं बक्सर का हूं,यहीं ही रहूंगा’ टिकट कटने पर बोले अश्विनी चौबे
आपको बता दें कि,बीजेपी नेता रामकिशोर शुक्ला उर्फ भैया जी ने कांग्रेस के टिकट पर महू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और वहां से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया है।
टिकट के बदले पैसे की बात को बताया गलत
बीजेपी नेता रामकिशोर शुक्ला ने कहा कि,मेरे पैसे लेकर टिकट लाने की बात भी सामने आई थी.कमलनाथ बड़े आदमी हैं और मैं उनकी प्रशंसा करता हूं.उन्होंने अपने दम पर 2 बार विधानसभा चुनाव कांग्रेस को लड़ाया है.टिकट के लिए पैसे देने की बात गलत है,उल्टा उन्होंने सभी प्रत्याशियों को पैसे दिए.किसी भी सीट पर लेन-देन नहीं हुआ.कांग्रेस में जाने के बाद टिकट मिलने की कहानी बताते हुए उन्होंने कहा कि टिकट दिलाने में मेरी मदद सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी और अन्य मित्रों ने की।

Read More:Oppo A38 की कीमत में हुई कटौती,अब 10 हजार से भी कम मिलेगा ये धांसू फोन
“कमजोर स्थिति में थी ऊषा ठाकुर”
मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी नेता रामकिशोर शुक्ला ने बताया,मैं चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुआ मऊ से विधानसभा चुनाव लड़ा और हार गया.ये सब कुछ चुनावी रणनीति के तहत किया गया और मैंने ये सब पिछले साल अक्टूबर में एक RSS नेता के निर्देश पर किया.आगे उन्होंने कहा कि,कांग्रेस से चुनाव लड़ने की वजह ये थी कि,उस समय बीजेपी प्रत्याशी ऊषा ठाकुर कमजोर स्थिति में थी और पार्टी के अंदर उनका बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा था.पूर्व कांग्रेस विधायक अंतर सिंह दरबार निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद चुके थे और इस वजह से मैं कुर्बानी देने के लिए तैयार हुआ।