Arvind Kejriwal: 2024 लोकसभा चुनाव के घमासान के बीच आज अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है. इसके बाद 2 जून को उन्हें कोर्ट में सरेंडर करना होगा. अब से बस कुछ ही देर में वो तिहाड़ जेल से बाहर आने वाले हैं. ट्रायल कोर्ट से उनकी अंतरिम जमानत के कागजात तैयार होकर तिहाड़ जेल पहुंच गए. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी उन्हें लेने के लिए जेल पहुंच रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनकी जमानत का जश्न मना रहे है.आइए देखते है अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर किसने क्या कहा ?
Read More: नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत,परिवार में मचा कोहराम
क्या बोले दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ?
AAP नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कहा, यह अभूतपूर्व है, यह एक तरह का चमत्कार है.अभी ये चुनाव जहां है वहां कोई नहीं कह सकता कि चुनाव कहां जाएगा. ऐसे में अरविंद केजरीवाल का बाहर आना, प्रचार करना देश के लिए दिशा मोड़ने वाला रहेगा.इस चुनाव में अभूतपूर्व बदलाव आएंगे। मुझे लग रहा है कि अब चुनाव पलट जाएगा. कार्यकर्ताओं ही नहीं बल्कि देश के करोड़ो लोग आज के दिन का इंतज़ार कर रहे थे. अरविंद केजरीवाल की रिहाई पूरे INDIA गठबंधन के लिए गेमचेंजर साबित होगा.भाजपा समझ गई है कि अरविंद केजरीवाल की रिहाई से उन्हें उन राज्यों में भी बड़ा नुकसान होने वाला है जहां AAP लड़ भी नहीं रही है.
क्या बोले सीएम हिमंता बिस्व सरमा ?
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कहा, यह क्या जमानत है?.कोई इज़्ज़तदार व्यक्ति यह जमानत लेगा ही नहीं, वह विनम्रतापूर्वक अस्वीकार करेगा. यह कोई जमानत है कि आप जाओ फिर 1 तारीख को वापस आ जाओ. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत मिलने पर AAP कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया.
Read More: ‘BJP को जिताएं यहां परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा’ झारखंड के खूंटी में गरजे अमित शाह
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने क्या कहा ?
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, यह सिर्फ AAP के लिए ही नहीं बल्कि भारत के लोकतंत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. भाजपा ने इसे तानाशाही देश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लोगों में उम्मीद जगी है कि इस तानाशाही का अंत होगा। यह लोकतंत्र और संविधान की जीत है.
मध्य प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने क्या कहा ?
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा तानाशाही की हार हुई. आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा है कि यह सत्य की जीत है जिस तरह हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत मिली है व तानासाही नरेंद्र मोदी सरकार की हार हुई है. हम लोगों का हौसला बढ़ गया है. अब इस सरकार के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और 4 जून को जैसे ही मतगणना होगी उस मतगड़ना में इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत होगी।
Read More: बढ़ी बृजभूषण शरण सिंह की मुसीबतें! ट्रायल कोर्ट ने लिया बड़ा एक्शन,यौन शोषण मामले में आरोप तय