UPSC Last Date: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की अगर आप भी तैयारी कर रहे है, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बहुत ही नजदीक है. आगामी 5 मार्च 2024 को सीएसई परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन का समय समाप्त हो जाएगा. इसलिए अगर आपको भी अप्लाई करना है, तो जल्द ही आवेदन कर लें.अभी से इसलिए अप्लाई कर लें, क्योंकि एकदम अंतिम समय आने पर बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
अंतिम समय का इंतजार न करें
ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो आप अंतिम समय का इंतजार न करें. अभी ही आप आवेदन कर लें. आपको बता दे कि शेड्यूल के अनुसार, सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 26 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी। वहीं, मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 19 अक्टूबर, 2024 को होना है. बता दें कि परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 14 फरवरी, 2024 को रिलीज किया गया था. इसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. वहीं, अब आज से दो दिन बाद यानी कि 5 मार्च, 2024 को इस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस समाप्त हो जाएगा.
फॉर्म में करेक्शन की सुविधा दी जाएगी
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फॉर्म में करेक्शन की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों को 6 मार्च, 2024 से 12 मार्च, 2024 तक का समय दिया जाएगा. इस दौरान अगर अभ्यर्थी को लगता है कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी हो गई है तो उसे वे निर्धारित समय सीमा के भीतर सुधार सकते हैं.
जानें कितनी होनी चाहिए आयु?
यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के जो भी इच्छुक कैंडिडेट्स है उनकी न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल से कम होनी चाहिए. इसका मतलब यह है कि उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1992 से पहले और 1 अगस्त 2023 के बाद न हुआ हो.