WhatsApp: चैट ऐप WhatsApp का आज कल हर कोई इस्तेमाल करता है। WhatsApp अब लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय बन चुका है। लेकिन आप WhatsApp पर चैटिंग के अलावा कई और भी काम कर सकते है। WhatsApp अपने यूजर्स को हर एक सुविधा देने की कोशिश करता है, जिससे की यूजर्स का काम बहुत ही आसान हो सके। हर रोज कंपनी मैसेजिंग के अलावा और भी सुविधा देने के लिए प्रयास करती रहती है।
read more: हरदोई थाने में तहरीर देने गए दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट
WhatsApp यूजर्स की संख्या हर रोज बढ़ती
आपको बता दे कि भारत में WhatsApp यूजर्स की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। लोगों के बीच आज भी इसका बहुत ही ज्यादा क्रेज बना हुा है। लेकिन चैट के अलावा आप बहुत से अन्य काम भी कर सकते हैं। जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे।
कैब बुक कर सकते
अगर आपको कही जाना है और आप कैब बुक करने चाहते है, लेकिन आप ऐप को इंस्टाल नहीं करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप चैट के साथ uber की साझेदारी की बदौलत WhatsApp के जरिए आसानी से cab बुक कर सकते हैं। आपको एड्रेस टाइप या पिन भी करने की जरुरत नही पड़ेगी। uber को अपना रियल टाइम लोकेशन भेजकर अपना पिकअप लोकेशन सेट कर सकते हैं।
Metro करें बुक
लोकल डिस्टेंस में सफर करने वाले लोग जो भी मेट्रो को इस्तेमाल करते है उनको टोकन या रिचार्ज कार्ड के लिए बहुत ही लंबी लाइन लगानी पड़ती है। तो आप ऐसे में घर से निकने से पहले मेट्रो टिकट बुक करके इस परेशानी से छुटकारा पा सकता है। फिलहाल यह WhatsApp टिकटिंग सेवा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र की सभी लाइनों को कवर करती है, जिसमें गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो भी शामिल है।
read more: प्रेमी जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी, हिन्दू रीति-रिवाज के बंधन में बंधे जोड़े
JioMart से खरीदारी करें
आप अगर घर बैठे खरीददारी करना चाहते है, तो आप WhatsApp की मदद से खरीददारी कर सकते है। आप WhatsApp के जरिए JioMart के साथ खरीदारी कर सकते है। आप JioMart पर जो भी सामान लेना चाहते है उन समानों की लिस्ट को आप जोड़ सकते हैं।
CHC हेल्थ सर्विस
देश के कई गांव में अभी भी सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी नहीं पहुंची हैं को उसके लिए एक CHC Health Desk को भी लॉन्च किया गया है। जो लाखों लोगों को टेलीहेल्थ परामर्श, सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देने में मदद करता है।