Ghazipur Lok Sabha Seat : खबर गाजीपुर से है जहां देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में तीन चरणों का चुनाव हो चुका है और इन तीन चरणों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने को काफी पीछे पा रही है और अब चौथे राउंड के चुनाव से पहले मोदी पागलों की तरह भाषण देंगे यह बात गाजीपुर के सांसद और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने एक दिन पूर्व जमानिया विधानसभा के जबुरना गांव में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा में कहीं।
इतना ही नहीं उन्होंने महंगाई पर बोलते हुए स्मृति ईरानी के गैस सिलेंडर वाले मामले को भी उजागर किया जब स्मृति ईरानी ने ₹400 का सिलेंडर होने पर अपनी चूड़ी पीएम मनमोहन सिंह को भेजा था साथ ही 2019 के चुनाव से पहले हुए पुलवामा हमले को लेकर भी कहा कि 2019 में पुलवामा का मामला कराकर उसका सिंपैथी बटोर ले गए थे लेकिन इस बार उनका इस तरह का कोई भी बात चलने वाली नहीं है।
Read more : तंत्र-मंत्र के चक्कर में 2 बच्चों की मौत से गांव में मचा कोहराम
अफजाल अंसारी का स्मृति ईरानी पर बड़ा आरोप
मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी जो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी है इन दिनों लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं और इसी कड़ी में एक दिन पूर्व जमानिया विधानसभा के जबुरना गांव में वह लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मनमोहन की सरकार में ₹400 का गैस सिलेंडर हुआ था तब स्मृति ईरानी धरने पर बैठी थी और अपने हाथों की चूड़ी निकाल कर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजा था उन्हें पहनने के लिए उन्हें शर्म नहीं आती आज गैस सिलेंडर ₹1200 का हो गया है।
Read more : आज का राशिफल: 10 May-2024 ,aaj-ka-rashifal- 10-05-2024
“वह पागलों जैसा भाषण होगा या फिर नौटंकी शुरू करेंगे “
इस दौरान देश में चल रहे तीन राउंड के वोटिंग को लेकर कहा कि पहले राउंड की वोटिंग के बाद इन लोगों का टेंपरेचर डाउन हो गया दूसरे राउंड का जब वोटिंग हुआ तो आप लोगों ने जयपुर में जो इन्होंने भाषण दिया कि आपने उसे सुना है उसे सुनने के बाद लगता है कि वह बौखला गए हैं इसके बाद उनका ब्लड प्रेशर हाई होने लगा तब तीसरे राउंड से उन्हें आस थी लेकिन तीसरे राउंड में उत्तर प्रदेश के 10 सीटों में मात्र एक सीट किसी भी तरह से जीत जाए तो गनीमत है। ऐसे में उन्होंने कहा कि अब आगे जो भी भाषण होगा वह पागलों जैसा भाषण होगा या फिर नौटंकी शुरू करेंगे कि जम्मू में गोली चल गई तो बदला लेने के लिए जा रहे हैं।
Read more : आज से शुरू चारधाम यात्रा,शुभ मुहूर्त में खुले केदारनाथ धाम के कपाट..
“एक बार पुलवामा कांड के नाम पर अपने ठग दिया”
उन्होंने कहा कि जनता भी पहले से पूरी तरह से सजग हो चुकी है क्योंकि एक बार पुलवामा कांड के नाम पर अपने ठग दिया जनता तो 2019 नहीं बदलना चाहती थी लेकिन पुलवामा कांड ने देश को हिला दिया और लोगों को देशभक्त में बहा ले गए क्योंकि उसे वक्त आम जनता यह सोची कि देश पर संकट आया है आज इस तरह का कोई भी नाटक काम नहीं करेगा।