Train Accident : देश में एक के बाद एक लगतार ट्रेन हादसा समाने आ रही है, इसी बीच में एक बार फिर से कानपुर मंडल में ट्रेनों में आग लगने की घटना सामने आई है। जहां कानपुर से कासगंज जा रही कासगंज एक्सप्रेस (15039) में बिल्हौर के पास ट्रेन के एक बोगी मे अचानक से आग लग गई, और लोगों में दहशत मच गई, यहं घटना घटना सुभानपुर गांव के सामने की है। आग लगने की जानकारी मिलते ही ट्रेन रोकी गई और यात्री डिब्बे से कूद-कूदकर भागने लगे। वहीं सुचना मिलते ही थाना प्रभारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं, इस दौरान कुछ यात्रियों ने फायर सेफ्टी सिलेंडर से आग पर खुद ही काबू पा लिया। राहत रहीं कि इस दौरान किसी भि प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
Read more : टीम इंडिया की हार को मासूम ने लिया दिल पर, अटकी सांस
Clone Special की तीन बोगियों में आग लगने का मामला..
बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के ईटावा में नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही क्लोन स्पेशल की तीन बोगियों में आग लगने का मामला सामने आया था। इटावा के सराय रोपड़ स्टेशन के पास क्लोन स्पेशल में भीषण आग लग गई। सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की एस-1 बोगी में आग लगी। आग को लगता देख ट्रेन में सवार पैसेंजर बोगी से कूद -कूद कर बाहर निकलने लग गई। तीन कोच में सवार थे 500 यात्री, यात्री बोला- किसी ने चार्जर लगाया और उठने लगा धुआं। बुधवार शाम दिल्ली से दरभंगा ट्रेन (02570) की तीन बोगियां जलकर खाक हो गईं थी। इसमें एक स्लीपर कोच और दो जनरल बोगी शामिल थे। आधिकारिक बयान के आधार पर इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई थी।केवल चार लोगों को मामूली चोट लगी थी।
Vaishali Express में आग लगने का मामला..
इससे पहले ट्रेन में आग लगने की खबर सामने आई थी, दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई। वहीं ये अगलगी की घटना ट्रेन के एस 6 कोच की थी। इस हादसे में 19 रेल यात्री घायल हुए थे। हादसे के शिकार होने वाले रेल यात्री छठ पूजा में शामिल होने के लिए बिहार और यूपी के अलग-अलग जिलों में जा रहे थे। जख्मी होने वाले लोगों में दो पूर्वी यूपी और एक राजस्थान का यात्री शामिल भी थे, इसके साथ ट्रेन की एस 6 कोच में किन कारणों से आग लगी थी।