Lashkar Terrorist Killed in Pakistan: भारत में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने वाले एक और मोस्ट वांटेड आतंकी की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है.लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख आतंकवादी अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान को पाकिस्तान के कराची में अज्ञात हमलावरों ने ढेर कर दिया.हंजला 2015 और 2016 में ऊधमपुर और पंपोर में सीआरपीएफ काफिले पर हमले का मास्टरमाइंड था.इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए थे जबकि 22 जवान गंभीर रुप से घायल हुए थे।
हाफिज सईद का था बेहद करीबी
अदनान को लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद का करीबी माना जाता था। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हंजला अदनान को 3 दिसबंर को देर रात अज्ञात हमलावरों ने कराची स्थित उसके घर पर गोली मार दी हमलावरों ने आतंकी को 4 गोलियां मारी हैं।हंजला की मौत को लेकर लश्कर चीफ हाफिज सईद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हंजला हाफिज सईद का बेहद करीबी था। गोली लगने के बाद हंजला को पाकिस्तानी सेना ने खुफिया तौर पर कराची के अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन 5 दिसंबर को अस्पताल में उसकी मौत हो गई। हंजला ने हाल ही में अपना ऑपरेशन बेस रावलपिंडी से कराची में शिफ्ट किया था।
सोमवार को आतंकी लखबीर सिंह रोडे की हुई थी मौत
ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में खूंखार आतंकियों का खात्मा हुआ है। बीते कुछ समय पहले भी पाकिस्तान में लश्कर और दूसरे संगठन के आतंकियों पर हमले हुए हैं, जिसमें संगठनों के कमांडर मारे गए हैं। एक दिन पहले ही 26/11 मुंबई हमले की प्लानिंग में शामिल लश्कर तैयबा के आतंकी साजिद मीर को पाकिस्तान की जेल में जहर देने की बात सामने आई थी। साजिद मीर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद साजिद मीर के वेंटिलेटर पर रहने की बात सामने आई थी। सोमवार को पाकिस्तान में रह रहे खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की भी मौत हो गई है। लखबीर सिंह कई साल से ISI की मदद से भारत विरोधी अभियान चला रहा था।
हाल ही में मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की भी हत्या कर दी गई थी.अज्ञात हमलावरों ने सियालकोट में लतीफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी.लतीफ 2016 में पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन में हुए ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था।