औरैया संवाददाता: जाहिद अख्तर
Auraiya: चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासनिक अधिकारी उतरे सड़कों पर उतर आए है. जहां पर आचार संहिता का पालन करने में जुटे प्रशासनिक अधिकारी औरैया जिले में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जिले में लगी होर्डिंग बैनर पोस्टर को नगर पालिका की टीमों के द्वारा हटवाया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आधार आचार संहिता का पालन करने के लिए सड़कों पर टीमें उतरी हैं।
read more: चुनाव की तारीखों के ऐलान पर विपक्ष का बयान,’मतगणना का दिन देश के लिए चौंकाने वाला’
आज चुनाव आयोग की बैठक हुई
एसडीएम बिधूना ने बताया कि आज चुनाव आयोग की बैठक हुई. आज सामान लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए घोषणा कर दी गई है और यह जनपद में चौथे चरण में हैं. चुनाव की जैसे ही घोषणा होती है चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो जाता है। इसलिए हमने तत्काल जितने भी होर्डिंग बैनर लगे हुए हैं उनको उतरवा रहे हैं. कड़ाई से चुनाव आचार संहिता का पालन किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्र में BDO के नेतृत्व में 10 टीमें बनी
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशन एडीएम का निर्देशन है. उसी के क्रम में हम लोग आज से चुनाव आचार संहिता को कड़ाई से पालन करवाना सुनिश्चित कर रहे हैं। जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ साहब के नेतृत्व में 10 टीमें बनी है और नगर पंचायत क्षेत्र में टीमें हैं, जिसके क्रम मैं एक में खुद मौजूद हूं। इसके अतिरिक्त चार टीम और काम कर रही हैं। एरवाकटरा कुदरकोट में तहसीलदार के नेतृत्व में काम कर रही हैं। जितने भी होर्डिंग और वॉल राइटिंग है उसको उतरवाना हम लोगों का काम है।
read more: BRS नेता के.कविता की आज कोर्ट में हुई पेशी,जांच एजेंसी ने 10 दिन की मांगी हिरासत