Chhattisgarh CM News : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, जिसके लेकर अब खुलासा हो चुका है। वहीं भाजपा विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम फाइनल हो चुका है, विष्णुदेव साय ही छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे, वहीं इस बैठक में कुछ देर बाद विधायकों के साथ पर्यवेक्षकों की बैठक हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री कौन बनेगा उसके लेकर बाते चल रही थी। विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय है। वहीं छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मिलने रायपुर स्थित राजभवन पहुंचे है।
Read more : Agra Express वे पर भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत
अब स्पीकर कुर्सी पर कौन बैठेगा इसका फैसला..
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सीएम के ऐलान के बाद अब स्पीकर कुर्सी पर कौन बैठेगा इसका भी फैसला हो गया है , जिसमें पूर्व सीएम रमन सिंह का नाम विधानसभा में स्पीकर चेयर को लेकर ऐलान किया गया है, इसके साथ इस बैठक में दो डिप्टी सीएम का भी ऐलान किया गया है, इसमें अरुण साव और विजय शर्मा दोनों को उपमुख्यमंत्री के तौर पर मनोनीत किया गया है।
विष्णुदेव साय ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी
वहीं CM के नाम ऐलान होने के बाद विष्णुदेव साय ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होनें कहा है कि( मुख्यमंत्री के तौर पर मैं अपनी सरकार के जरिए पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने की कोशिश करूंगा, आवास योजना के हितग्राहियों के लिए 18 लाख आवास स्वीकृत करना नई छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया जाने वाला पहला कार्य होगा)