Rajasthan: प्रेम के चक्कर में पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के लिए भारत देश छोड़ पाकिस्तान गई अंजू की प्रेम कहानी ने लिया एक नया मोड़। आपको बता दे कि बॉर्डर लांघकर पाकिस्तान पहुंची अंजू के पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दरअसल, अंजू के पति अरविंद ने पत्नी अंजू पर पाकिस्तान से व्हाट्सऐप पर कॉल कर धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। अरविंद की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अरविंद की शिकायत में कई सारे नए खुलासे भी हुए हैं।
Read more: पुलिस ने 9 बदमाशों को हथियार , कारतूस और मादक पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार
अरिवंद ने सुनाई आपबीती
अरविंद ने बताया कि अंजू पाकिस्तान में रह रहे नसरुल्ला से सोशल मिडिया फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क में आई। राजस्थान से पाकिस्तान प्रेम के चक्कर में गई अंजू ने पाकिस्तान में जाकर धर्म परिवर्तन करके अपना नाम फातिमा रख नसरुल्लाह से निकाह कर लिया। अरिवंद ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि नसरुल्ला ने मेरी पत्नी अंजू को झूठे वादे देकर पाकिस्तान बुला लिया। अरिवंद ने बताया कि नसरुल्ला ने उसकी विवाहिता पत्नी अंजू को झूठे आश्वासन और ऊंचे-ऊंचे ख्वाब दिखाए और बहला-फुसला कर पाकिस्तान बुला लिया। यह जानते हुए भी कि अंजू एक विवाहिता स्त्री है और उसका पति जीवित है। उसके दो बच्चे हैं। नसरुल्ला ने अंजू को पाकिस्तान आने के लिए विवश किया।
पति अरविंद ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई
आपको बता दें कि अंजू के पति अरविंद ने अपनी पत्नी अजूं के लिए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। एसपी भिवाड़ी विकास शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। भिवाड़ी के फूलबाग थाने में दर्ज मामला दर्ज कराया गया है। IPC की धारा 366, 494, 500, 506, आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अरविंद ने शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी कर धोखा देने और पाकिस्तान से वाट्सअप कॉल पर धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
Read more: राजस्थान में लगातार हैवानियत की हदे हो रही पार
नसरुल्ला के साथ ही रहेगी अंजू
अरविंद ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अंजू ने पाकिस्तान से ही मोबाईल से उसकी बेटी ऐंजल के मोबाइल पर वाट्सअप कॉल कर धमकी दी है। गाली गलौच कर फोन पर जान से मरवाने की धमकी दी। अरविंद ने कहा कि अंजू ने कहा, ‘तुम्हारा ऐसा इलाज कर दूंगी कि तुम कही के भी नहीं रहोगे’। अरविंद ने बताया कि अंजू ने कहा है कि वो भारत वापस आकर बच्चों को भी अपने साथ पाकिस्तान ले जाएगी। वहां नसरुल्ला के साथ ही रहेगी।